उन्होंने आगे कहा कि यह पहला मौका है जब पायलट ने मुझे जवाब नहीं दिया. दिग्विजय ने कहा, सचिन मेरे बेटे की तरह हैं. वह मेरी इज़्ज़त करते हैं और मैं भी उन्हें पसंद करता हूं.
Trending Photos
भोपाल: राजस्थान में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने सचिन पायलट को लेकर जज़्बाती बयान देते हुए कहा कि पायलट के लिए कांग्रेस में रौशन मुस्तकबिल है, इसलिए उन्हें पार्टी छोड़ भाजपा में गए साबिक मरकज़ी वज़ीर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नकल नहीं करनी चाहिए.
दिग्विजय ने कहा भारती जनता पार्टी (भाजपा) को कुसूरवार ठहराते हुए कहा कि राजस्थान में चल रहे सियासी बोहरान के पीछे भाजपा का हाथ है. उन्होंने कहा, मैंने पायलट को फोन लगाने की कोशिश की लेकिन मेरे कॉल और मेरे ज़रिए भेजे गए पैगामात का वह जवाब नहीं दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यह पहला मौका है जब पायलट ने मुझे जवाब नहीं दिया. दिग्विजय ने कहा, सचिन मेरे बेटे की तरह हैं. वह मेरी इज़्ज़त करते हैं और मैं भी उन्हें पसंद करता हूं. मैंने उन्हे तीन-चार बार फोन किया और मैसेज भी किया. लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. पहले वह फौरन जवाब देते थे.
उन्होंने कहा कि उम्र आपकी (पायलट) हिमायत में है. अशोक (गहलोत) ने भले ही आपको ठेस पहुंचाई हो लेकिन ऐसे सभी मुद्दों को खुशहाल ढंग से सुलझाया जाता है. सिंधिया ने जो गलती की, वह आप न करें. भाजपा नाकाबिले यकीन है. किसी दूसरी पार्टी से भाजपा में शामिल होने वाले किसी भी शख्स को कामयाबी नहीं मिली है.
दिग्विजय ने कहा, मैंने सुना है कि वह (पायलट) नई पार्टी का कयाम कर सकते हैं लेकिन इसकी क्या ज़रूरत है? क्या कांग्रेस ने उसे कुछ नहीं दिया? उनको 26 की उम्र में एमपी, 32 की उम्र में मरकज़ी वज़ीर, 34 की उम्र में सूबाई कांग्रेस सद्र और 38 की उम्र में नायब वज़ीरे आला बनाया गया. इसके अलावा, वह और क्या चाहते हैं? वक्त उनकी हिमायत में है.
Zee Salaam LIVE TV