मंगल को ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर को लिखे एक खत में दिग्विजिय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा तर तलबा अपने घर जा चुके हैं.
Trending Photos
भोपाल: साबिक वज़ीरे आला दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सीबीएसई (CBSE) के बचे हुए इम्तिहानात बच्चों के स्कूलों की बजाय उनके नज़दीकी स्कूल या फिर ऑनलाइन कराने की मांग की है.
मंगल को ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर को लिखे एक खत में दिग्विजिय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा तर तलबा अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में ज्यादा तर तलबा इम्तिहान सेंटर वाले शहर में नहीं हैं. अगर CBSE की तरफ से ये इम्तिहानात पहले वाले इम्तहान सेंटर पर कराए जाएंगे तो ज्यादातर तलबा के इम्तिहान छूट जाएंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं को मुल्तवी कर दिया था लेकिन अब पूरे मुल्क में सीबीएसई बोर्ड 12वीं के बचे हुए इम्तिहानात 1 जुलाई से ले रहा है. सीबीएसई की तरफ से ये इम्तिहानात मुल्क भर के 15 हजार से ज्यादा इम्तिहान सेंटर पर लिए जाएंगे.
Zee Salaam Live TV