UP News: 32 साल की दिलरुबा शर्मी बंग्लादेश के चटगांव की रहने वाली है. वह शादीशुदा औरत है और उसके तीन बच्चे भी हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए 27 साल के अब्दुल करीम के संपर्क में आई थी.
Trending Photos
UP News: प्यार पाने की चाहत में सरहद को लांघते हुए पाकिस्तानी से इंडिया आई सीमा हैदर के बाद ऐसी कई प्रेम कहानियां सामने आने लगी है. कुछ दिन पहले ही बंग्लादेश की रहने वाली सानिया नाम की एक औरत अपने एक साल बच्चे को लेकर इंडिया आ गई थी. हाल में ही एक औरत बंग्लादेश से भारत आई है, जिसका नाम दिलरुबा है.
32 साल की दिलरुबा शर्मी बंग्लादेश के चटगांव की रहने वाली है. वह शादीशुदा औरत है और उसके तीन बच्चे भी हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए 27 साल के अब्दुल करीम के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी. इसके बाद दोनों ने मिलने के बाद शादी करने का फैसला किया.
दिलरुबा की आशिक कतर के बहरीन में काम करता था. इसी दौरान उसका बंग्लादेश की प्रेमिका से संपर्क हुआ. अपने माशूका दिलरुबा के इंडिया आने पर वह भी भारत आया और श्रावस्ती स्थित अपने घर पहुंच गया. इधर उसकी माशूका लखनऊ के रास्ते श्रावस्ती पहुंच गई.
यहां वह जैसे ही शादी के इरादे से अपने आशिक के घर पहुंची, तो होश उड़ गए. जब उसको पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है. दिलरुबा का सामना आशिक की बीवी से हो गया. दिलरुबा के मुताबिक, उसको उसने बता दिया था कि वह तीन बच्चों की मां है और शौहर की कोरोना में उसकी मौत हो चुकी है लेकिन अब्दुल ने झूठ बोला था.
इसके बाद अब्दुल करीम की बीवी ने बंग्लादेश से आई औरत को देख उसने बवाल मचा दिया. ये सब देख दिलरुबा ने वापस बंग्लादेश जाने का फैसला कर लिया लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर बंग्लादेशी औरत के बारे में सुचना दे दी. इसके बाद दिलरुबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुछताछ की. लंबी पुछताछ के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.
मल्हीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बांग्लादेशी औरत टूरिस्ट वीजा पर यहां आई थी. वीजा की अवधि अभी थी और पूछताछ में कोई अपराधिक मामला सामने नहीं आया. औरत ने वापस बांग्लादेश जाने का फैसला किया. वह ट्रेवल एजेंट के जरिए अपने वतन वापस लौट गई.
Zee Salaam