हज के लिए सड़क रास्ते से निकले माज़ूर निजाम अंसारी. कहा हिंदुस्तान के लिए अमन की दुआ मांगूगा
Advertisement

हज के लिए सड़क रास्ते से निकले माज़ूर निजाम अंसारी. कहा हिंदुस्तान के लिए अमन की दुआ मांगूगा

नगांव डिस्ट्रिक्ट के पूरिनीगोदान में मौजूद तारीख़ी मस्जिद से मक्का के लिए निकले मोहम्मद निज़ाम अंसारी इतवार को सफर शुरू करने से पहले की खास बात

हज के लिए सड़क रास्ते से निकले माज़ूर निजाम अंसारी. कहा हिंदुस्तान के लिए अमन की दुआ मांगूगा

गुवाहाटी : माज़ूर मोहम्मद निजाम अंसारी की दिली तमन्ना थी कि वो सड़के के रास्ते हज के लिेए जाएं और इसी सिम्त में असम के नगांव डिस्ट्रिक्ट के पूरिनीगोदान में मौजूद तारीख़ी मस्जिद से वो हज के लिए रवाना हुए. इतवार को सफर शुरू करने से पहले उन्होंने कहा कि मैं जिस्मानी तौर से माज़ूर हूं, जिसके चलते मैं तीन पहिया गाड़ी के ज़रिए सड़क के रास्ते से सऊदी अरब जाकर हज के अरकान अदा करने के लिए निकला हूं।

मोहम्मद निज़ाम अंसारी ने कहा कि मैं सड़क के रास्ते से असम के बाद कोचबिहार के रास्ते दिल्ली के उसके बाद पंजाब, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तालिबान, ईरान, यमन, तुर्की, जोवेलेक के बाद इराक पहुंचूंगा उसके बाद मैं सऊदी अरब पहुंचकर हज करूंगा.

मोहम्मद निज़ाम अंसारी से आज के दौर में हवाई सफर नहीं करने को लेकर पूछने पर कहा कि मैं टेलर का काम करता हूं। गांव-गांव में जाकर सिलाई की मशीन की मरम्मत करता हूं। मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं सड़क के रास्ते ही हज पर जाऊं। उन्होंने कहा कि मक्का मदीना पहुंचने से पहले रास्ते में सभी जगह रुक-रुक कर जियारत करने जाऊंगा। जो हवाई सफर से जाने से मुमकिन नहीं है। जिसके चलते मैं सड़क के रास्ते हज करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं मक्का पहुंचकर हिंदुस्तान के लिए अमन और खुशहाली की दुआ मांगूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सही सलामत हज कर सकूं इसके लिए आप लोग भी मेरे लिए दुआ करें.

Trending news