Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam835189

छोटी बहन को खूंखार सांड से बचाने के लिए मौत से भिड़ गया दिव्यांश, PM मोदी ने दी शाबाशी

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरी दिव्यांश की तारीफ पीएम मोदी ने क्यों की? दरअसल, अपनी इस बहादुरी के लिए बाराबंकी के रहने वाले दिव्यांश को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया.

छोटी बहन को खूंखार सांड से बचाने के लिए मौत से भिड़ गया दिव्यांश, PM मोदी ने दी शाबाशी

अवनीश श्रीवास्तव/बाराबंकी: 30 जनवरी 2018 को 13 साल का कुंवर दिव्यांश अपनी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था. दोनों मस्ती में घर को तरफ जा रहे थे. तभी शहर के बस अड्डे के पास दिव्यांश की बहन की जान खतरे में आ गई. दिव्यांश ने बिना कुछ सोचे, अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी. इस बाहदुरी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उसकी जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें: इस बच्चे की वजह से शुरू हुआ वीरता पुरुस्कार, पंडित नेहरू समेत 100 लोगों की बचाई थी जान

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरी दिव्यांश की तारीफ पीएम मोदी ने क्यों की? दरअसल, अपनी इस बहादुरी के लिए बाराबंकी के रहने वाले दिव्यांश को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के ज़रिए दिव्यांश से बात की और बाहदुरी के लिए शाबाशी भी दी.

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: अब अपने ही क्षेत्र में कहीं से भी कर सकेंगे वोटिंग, इलेक्शन कमीशन ने बनाया प्लान

पीएम मोदी से मिली शाबासी के बाद दिव्यांश काफी खुश है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के ज़रिए की गई उनसे सीधे बात से अंदर के नई ऊर्जा का संचार हुआ है. साथ में वह काफी गौरवाविंत महसूस कर रहे हैं. वहीं, दिव्यांश के परिवार का कहना है कि बेटे की इस उपलब्धि से सबका सिर ऊंचा हो गया है.

यह भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी: दिल वाले दुल्हनियां लेने पहुंचे, रोते-रोते वापस लौटे

कैसे बचाई थी बहन की जान
हुआ कुछ यूं था कि बस अड्डे पर दिव्यांश की 5 साल की बहन समृद्धि के पीछे सांड पड़ गया था. जब दिव्यांश की नजर उस तरफ गई, तो वह फौरन बहन को बचाने के लिए दौड़ा और अपने स्कूल बैग से ही सांड को मारने लगा लेकिन सांड भी हटने का नाम नहीं ले रहा था. यह सिलसिला काफी देर चलता रहा. हालांकि, अंत में दिव्यांश की बहादुरी के आगे सांड को ही हार माननी पड़ी.

यह भी पढ़ें: 2 दिन की बच्ची को दुपट्टे में बांधकर सीवर के होल फेंका, फिर इस तरह बची जान

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news