नोएडा में किराएदारों से एक महीने तक किराया नहीं वसूलने का आदेश, नहीं माना तो होगी जेल
Advertisement

नोएडा में किराएदारों से एक महीने तक किराया नहीं वसूलने का आदेश, नहीं माना तो होगी जेल

नोएडा के डीएम ने शहर के सभी मकान मालिकों को आदेश दिया है कि वे एक महीने तक किराएदारों से किराया नहीं वसूलेंगे।

नोएडा में किराएदारों से एक महीने तक किराया नहीं वसूलने का आदेश, नहीं माना तो होगी जेल

नोएडा : मुल्कभर में कोरोना के चलते लॉक डाउन है.जिसका असर मईशत पर भी पड़ा रहा है. यूपी के नोएडा में किराए पर रह रहे किराएदारों को बड़ी राहत देते हुए नोएडा के किराएदारों को बड़ी राहत दी है.नोएडा के डीएम ने शहर के सभी मकान मालिकों को आदेश दिया है कि वे एक महीने तक किराएदारों से किराया नहीं वसूलेंगे।गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने किराए पर रहने वाले लोगों को राहत देते हुए मकान मालिकों के नाम एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में डीएम ने मकान मालिकों से कहा है कि वे अपने किराएदारों से एक महीने तक पैसे न मांगे.

नोएडा और आस पास के इलाकों से भारी तादाद में पलायन करने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए नोएडा इंतेजामिया ने यह कदम उठाया है। नोएडा डीएम के आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर मकान मालिक ने आदेश नहीं माना तो जुर्माना और 2 साल की जेल हो सकती है।हालांकि, हुकूमत और प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को पूरी सहायता मुहैया कराने की कोशिश हो रही है. 

उन्होंने कहा कि अगर कोई मकान मालिक अपने किराएदारों से जबरन पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मकान मालिकों को दो साल तक की जेल हो सकती है. साथ ही डीएम बीएन सिंह ने जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 

Watch Zee Salaam TV

Trending news