दरअसल इस वीडियो में दिख रहा है कि टीवी पर घोड़ों की रेस चल रही है. टीवी के बहुत नज़दीक कुत्ता खड़ा हुआ है और जैसे ही टीवी में घोड़े दौड़ते हुए दिखाई देते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जानवरों से भी जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. जिनमें कुछ फनी या इमोशनल होती हैं. एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर सभी हंस रहे हैं. यह वीडियो एक घर के अंदर का है. जिसमें किसी ने अपने कुत्ता की एक अजीब आदत को कैमरे में किया है.
यह भी पढ़ें: सब्जी बेचने के साथ-साथ पढ़ाई कर रहा था बच्चा, IAS ने कहा- हो कहीं भी आग लेकिन...
दरअसल इस वीडियो में दिख रहा है कि टीवी पर घोड़ों की रेस चल रही है. टीवी के बहुत नज़दीक कुत्ता खड़ा हुआ है और जैसे ही टीवी में घोड़े दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. तो कुत्ता भी उछल कूद करते हुए भौंकने लगता है. आपने शायद ही पहले किसी कुत्ते को इस तरह की हरकत करते हुए देखा होगा.
Perhaps nobody in the world would have loved horse races like this chap does pic.twitter.com/ySrhUMvhYh
— Nitin Sangwan (@nitinsangwan) January 11, 2021
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए सैना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, 18 जनवरी से शुरू होगी भर्ती रैली
यह वीडियो IAS अफसर नितिन सांगवान (Nitin Sangwan) ने शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है,"दुनिया में किसी को भी इस डॉगी को देखने के बाद घोड़ों की रेस देखने में मजा नहीं आएगा."
ZEE SALAAM LIVE TV