बता दें कि WHO की मीटिंग में हिंदुस्तान की जानिब से नामज़द किए गए डॉ. हर्षवर्धन को मुकर्रर करने की तजवीज़ 19 मई को 194 मुल्कों ने पास की.
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तानी वज़ीरे सेहत डॉ. हर्षवर्धन को WHO (World Health Organization) की एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है. दरअसल डॉ. हर्षवर्धन 22 मई को WHO के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नकातानी की जगह लेंगे और WHO के 34 मेंबरों के बोर्ड के मौजूदा सदर हैं.
बता दें कि WHO की मीटिंग में हिंदुस्तान की जानिब से नामज़द किए गए डॉ. हर्षवर्धन को मुकर्रर करने की तजवीज़ 19 मई को 194 मुल्कों ने पास की. हालांकि डॉ. हर्षवर्धन का ओहदा संभालना सिर्फ रस्म भर रह गया था.
जब यह फैसला हुआ था कि वह WHO की जनूब-मशरिकी एशिया ग्रुप के लिए भारत की तरफ से नामज़द होंगे. इसमें इत्तेफाक राय से ये भी तय किया गया था कि भारत मई से शुरू होने जा रहे 3 साल की मुद्दत के लिए एग्जीक्यूटिव बोर्ड में रहेगा.
Zee Salaam Live TV