नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए देश के मौजूदा हालात से रूबरू कराया. इस दौरान मनमोहन सिंह देश में बेरोजगारी के मसले बोलते हुए कहा,"साल 2016 में केंद्र सरकार की तरफ से बिना कुछ सोचे समझे की गई नोटबंदी की जिसके चलते देश में इस समय बेरोजगारी उरूज पर है."
मनमोहन सिंह आर्थिक विषयों के ‘थिंक टैंक’ राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज द्वारा आयोजित विकास सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा,"देश में बढ़ते माली बोहरान (वित्तीय संकट) को छिपाने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किये गए अस्थायी उपाय के चलते आसन्न कर्ज संकट से छोटे और मंझोले (उद्योग) क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं और इस स्थिति की हम अनदेखी नहीं कर सकते हैं."
ZEE SALAAM LIVE TV