मीट की फैक्ट्रियां चालाने वाले हमें आलू खाने की नसीहत दे रहे हैं: BJP नेता को सपा MP का जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam715862

मीट की फैक्ट्रियां चालाने वाले हमें आलू खाने की नसीहत दे रहे हैं: BJP नेता को सपा MP का जवाब

भाजपा लीडर संगीत सोम ने कहा कि मुल्क में भाजपा की हुकूमत है जोकि कायदे क़ानून से चलती है. सपा सांसद आलू-साग खाकर भी बकरीद का त्यौहार मना सकते हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी एमपी डॉक्टर शफीकुर्रहमान और भारती जनता पार्टी (भाजपा) संगीत सोम के दरमियान बकरीद (ईद-उल-अज़हा) के मौके पर गोश्त और आलू को लेकर बयान बाज़ी चल रही है. सपा लीडर शफीकुर्रहमान ने गुज़िश्ता दिनों बकरीद के मौके पर ईद की नमाज़ जमात को साथ अदा करने और जानवरों के बाज़ार लगाने की हुकूमत से अपील की थी. जिसके बाद BJP लीडर संगीत सोम ने उन्हें आलू खाने की नसीहत दे है. जिसके बाद डॉ शफीकुर्रहमान ने संगीत सोम करारा जवाब दिया है. 

डॉ शफीकुर्रहमान ने गुज़िश्ता ईद-उल-अज़हा के मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में मुसलमानों की इजतेमाई नमाज़ पर पाबंदी लगाने को गलत ठहराया था और कहा था हुकूमत मस्जिद और ईदगाह में मुसलमानों की इजतेमाई नमाज़ पर लगी पाबंदी को हटाए क्योंकि जब मुल्क के सभी मुस्लिम मस्जिदों में नमाज पढ़ेंगे तभी ये मुल्क बचेगा.

सपा एमपी शफीकुर्रहमान बर्क ने बकरीद के मौके पर लगने वाले जानवरों के बाज़ारों पर लगी पाबंदी की वजह से इंतेज़ामिया से नाराज़गी का इज़हार करते हुए कहा था कि ईद-उल-अज़हा मुसलमानों का बड़ा त्यौहार है, जब मुस्लिम जानवरों की खरीदारी नहीं कर सकेंगे तो त्यौहार कैसे मनाएंगे इसीलिए इंतेज़ामिया जानवरों के बाज़ार के खोलने पर लगी पाबंदी भी हटाए.

शफीकुर्रहमान के बयान पर जवाब देते हुए भाजपा लीडर संगीत सोम ने कहा कि मुल्क में भाजपा की हुकूमत है जोकि कायदे क़ानून से चलती है. सपा सांसद आलू-साग खाकर भी बकरीद का त्यौहार मना सकते हैं.' भाजपा लीडर के इस बयान पर करारा जवाब देते हुए सपा एमपी ने कहा कि संगीत सोम खुद तो मीट की फैक्ट्री चलाते हैं लेकिन हम लोगों को त्यौहार पर आलू खाने की नसीहत दे रहे हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;