केरल की डॉक्टर शिफ़ा मोहम्मद के इस काम के बाद सबने कहा,आपको सलाम है
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam662958

केरल की डॉक्टर शिफ़ा मोहम्मद के इस काम के बाद सबने कहा,आपको सलाम है

डॉक्टर शिफा ने कहा कि मैं शादी के लिए इंतजार कर सकती हूं लेकिन आईसोलेशन वार्ड के मेरे मरीज इंतजार नहीं कर सकते

केरल की डॉक्टर शिफ़ा मोहम्मद के इस काम के बाद सबने कहा,आपको सलाम है

हैदराबाद : पुरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की परेशानी से जूझ रहा है.कोरोना महामारी से बचने के लिए हिन्दुस्तान में लॉकडाउन जारी है.लेकिन ऐसे हालात में डॉक्टर्स ड्यूटी पर मुश्तैद हैं.अपने जिम्मेदारी को समझते हुए केरल की एक खातून डाक्टर ने भी अपनी जिन्दगी के सबसे खुशगवार लम्हें को टालना चर्चे का सबब बना हुआ है.

कोरोना वायरस को आलमी वबा करार दिये जाने के बाद दुनिया भर के डाक्टर्स इसका मुकाबला कर रहे हैं..मरीजों की मुखालिफ और लॉक डाउन की सख्ती झेलते हुए ये दुनियावी भगवान अपने ड्यूटी तैनात हैं.कई डॉक्टर इस वक्त अपने जाती कामों को भी टालते हुए दिनरात कोरोना से लड़ रहे हैं । केरल की रहने वाली 23 साला खातून शिफा मुहम्मद भी ऐसी ही एक डाक्टर है । शिफा इन दिनों कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लगातार काम कर रही हैं । इस बीच उन्होंने अपनी शादी को भी टाल दिया है । शिफा का कहना है कि मैं शादी के लिए इंतजार कर सकती हूं लेकिन आईसोलेशन वार्ड के मेरे मरीज इंतजार नहीं कर सकते.

जिन्दगी के सबसे हसीन लम्हें को टालने के फैसले पर उनके अहलेखाना अपनी बेटी पर फख्र महसूस कर रहे हैं.खबरों के मुताबिक, शिफा की शादी 29 मार्च को तय थी, जिसकी तैयारी वो काफी पहले से करती आ रही थीं । लेकिन रियासत में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से उनकी ड्यूटी परियारम मेडिकल कॉलेज, कन्नूर के आइसोलेशन वार्ड में लगा दी गई । कोरोना मुतासिर मरीजों के हालात देख कर शिफा के दिल ने छूट्टी नहीं लेने का फैसला कर लिया.शिफा ने जब मेडिकल इमरजेंसी और शादी को टाल देने की बात अपने मंगतेर और अहलेखाना के सामने रखी तो वो भी इस पर खुशी-खुशी राजी हो गए ।

किसी के लिए शादी का दिन बहुत बड़ा होता है। तय तारीख से ठीक पहले इसे टालना आसान नहीं होता.हिन्दुस्तान की ऐसी बेटियों की संजीदगी को देखते हुए शायद किसी शायर ने क्या खूब है...
सांस का मतलब जान नहीं है..जीना कोई आसान नहीं है
प्यार की बाज़ी हार गये तो..हार के भी नुकसान नहीं है

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;