वाहन चलाते वक़्त आप भी तोड़ते हैं ट्रैफिक नियम तो संभल जाइए; अगला नंबर है आपका !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1087254

वाहन चलाते वक़्त आप भी तोड़ते हैं ट्रैफिक नियम तो संभल जाइए; अगला नंबर है आपका !

शराब पीकर गाड़ी चलाने से वर्ष 2020 में 8,355 सड़क दुर्घटना और रांग साइड ड्राइविंग से 20,228 दुर्घटनाएं हुई है.  गडकरी ने कहा कि 2021 और 2020 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जारी चालान क्रमशः 48,144 और 56,204 थे.

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः अगर आप भी यातायात नियमों  का उल्लंघन कर वाहन चलाते ( Violating Traffic Rules) हैं तो संभल जाइये, क्योंकि सड़क दुर्घटना (Road Accidents) के आंकड़ें बेहद चौंकाने वाले हैं. वर्ष 2020 के दौरान शराब पीकर गाड़ी (Drunk Driving) चलाने से 8,355 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जबकि गलत दिशा में गाड़ी चलाने (Wrong Side Driving) से 20,228 दुर्घटनाएं हुईं. संसद को बुधवार को यह जानकारी दी गई है. राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Minister of Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने कहा कि वर्ष 2020 के दौरान भारत में कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं.

सबसे ज्यादा उप्र से चालान से आए राजस्व 
मंत्री के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने नए कानून और सख्त दंड के माध्यम से सबसे अधिक राजस्व (447 करोड़ रुपये) एकत्र किया है, उसके बाद हरियाणा (326 करोड़ रुपये), राजस्थान (267 करोड़ रुपये) और बिहार (258 करोड़ रुपये) कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान राजस्व एकत्रित किये हैं.गडकरी ने कहा कि लाल बत्ती (jumping red light) उल्ल्ंघन से 2,721 दुर्घटनाएं हुईं, जबकि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल (Using mobile phones while driving) से 6,753 दुर्घटनाएं हुईं. मंत्री के मुताबिक, कुल 62,738 दुर्घटनाएं अन्य कारणों से हुईं. गडकरी ने कहा कि 2021 और 2020 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जारी चालान क्रमशः 48,144 और 56,204 थे.

टोल प्लाजा से सरकार को मिले इतने टैक्स 
वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 (दिसंबर 2021 तक) में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा से उत्पन्न उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह की कुल मात्रा क्रमशः 27,744 करोड़ रुपये और 24,989 करोड़ रुपये थी. एक अलग सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, प्रत्यारोपण, सौंदर्यीकरण और रखरखाव) नीति, 2015 के तहत दिसंबर 2021 तक 51,178 किलोमीटर की लंबाई वाली 869 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में 244.68 लाख पौधे लगाए गए हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news