Ducati ने भारत में नई हाइपर मोटर्ड बाइक उतारी; कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1024845

Ducati ने भारत में नई हाइपर मोटर्ड बाइक उतारी; कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !

हाइपर मोटर्ड 950 दोहरे सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी का पावर देता है. 

 

 

Ducati 950
Ducati 950

नई दिल्लीः इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी (Ducati) ने बुधवार को भारत में अपनी नई हाइपरमोटर्ड 950 (Hyper Motored Bike 950) श्रृंखला की मोटरसाइकिलें पेश कीं जिनकी कीमत 12.99 लाख रुपये (पूरे भारत में शोरूम कीमत) से शुरू होती है. डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने बयान में कहा कि यह श्रृंखला दो संस्करणों में उपलब्ध होगी. इनमें शामिल हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई की कीमत 12.99 लाख रुपये और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी की कीमत 16.24 लाख रुपये है. हाइपरमोटर्ड 950 (hyper motored bike 950) दोहरे सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी का पावर देता है और इसमें 14.5 लीटर का ईंधन टैंक लगा है.

भारत में दो और माॅडल पेश करेगी कंपनी 
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि वैश्विक बाजार में नई हाइपरमोटर्ड 950 को मिली कामयाबी को देखने के बाद, हम भारत में हाइपरमोटर्ड 950 श्रृंखला को दो विशेष संस्करणों - हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;