Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1022485

संयास के बाद David Warner के साथ Bravo ने किया अपना फेमस डांस, VIDEO हो रहा वायरल

डेविड वार्नर ने इससे पहले तेलुगु गाने पर डांस करके भारतीय फैन का दिल जीता था. उन्होंने अपने फैमली के साथ 'Ala Vaikunthapurramuloo'गाने पर डांस किया था.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: T20 World Cup का 38वां मुकाबला आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के दरमियान हुआ. इस मैच में आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ड्वेन ब्रावो अब सिर्फ फ्रेंचाईजी क्रिकेट में ही खेलेंगे. 

मैच के बाद जीती हुई टीम आस्ट्रेलिया ने ब्रावो को गार्ड ऑफ आनर (Guard Of Honour) दिया. इस दरमियान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, ड्वेन ब्रावो के साथ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) डांस करते नजर आए. दोनों खिलाड़ी 'चैंपियन चैंपियन' गाने पर झूमे.

इस मंजर का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस गाने पर ड्वेन ब्रावो और डेविड वार्नर डांस कर रहे हैं इसे डीजे ब्रावो (DJ Bravo) ने ही लिखा है. ब्रावो को इससे पहले इस गाने पर थिरकते देखा गया है. 

ड्वेन ब्रावो का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करिअर की शुरुआत साल 2004 में की थी. वेस्टइंडीज ने जब 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

डेविड वार्नर ने इससे पहले तेलुगु गाने पर डांस करके भारतीय फैन का दिल जीता था. उन्होंने अपने फैमली के साथ 'Ala Vaikunthapurramuloo'गाने पर डांस किया था.

ZEE SALAAM LIVE TV:

TAGS

Trending news