ग्राहक अगर चाहे तो तीन साल के बाद पॉलिसी सरेंडर करने का विकल्प चुन सकता है. हालांकि अगर ऐसा होता है तो इसके साथ कोई फायदा नहीं दिया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय डाक (India Post) लोगों को कई सुविधाएं देता है. यह चिट्टी एक जगह से दूसरी जगह भेजने के अलावा सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजता है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस ने कुछ योजनाएं शूरु की हैं जिससे लोग फायदा उठा सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं. इसी तरह पोस्ट ऑफिस की जानिब से ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) शुरू की गई है. जिसके तहत छोटा निवेश कर के आप एक मुश्त 35 लाख रुपये पा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ग्राम सुरक्षा योजना में बेहतर रिटर्न के साथ लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है. जानिए क्या है इस योजना में.
ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) में 19 से 55 साल तक का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है. इस स्कीम में 10 हजार से 10 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. योजना के तहत अगर आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1515 रुपए प्रीमियम भरना होगा. 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये महीने जमा करना होगा. इस स्कीम के तहत निवेशक को हर दिन करीब 50 रुपये यानी महीने में 1500 रुपये जमा कराने होंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए केजरीवाल हुकूमत का बड़ा तोहफा, 6 महीने के लिए बढ़ी फ्री राशन योजना
अगर रिटर्न की बात करें तो निवेशक को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का Maturity Benefit मिलेगा. ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) के अंतर्गत ये रकम वयक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौंप दी जाती है. वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. तो ये राशि व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को मिलती है.
ग्राहक अगर चाहे तो तीन साल के बाद पॉलिसी सरेंडर करने का विकल्प चुन सकता है. हालांकि अगर ऐसा होता है तो इसके साथ कोई फायदा नहीं दिया जाएगा. इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) से संपर्क करें.
ZEE SALAAM LIVE TV: