Trending Photos
लखनऊ: लॉकडाउन (Lockdown) के दूसरे मरहले में भारत सरकार की गाइडलाइंस के मुचाहित आइंदा 20 अप्रैल से शर्तों के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ शोबों में इक्तेसादी सरगर्मियों को बढ़ाने की तैयारी है. इन मंसूबों में सड़क, एक्सप्रेस-वे, हाईवे, मेडिकल कॉलेज की तामी व बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के तामीरी काम शामिल हैं.
बुध को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इज़ाफी चीफ सैक्रेटरी (दाखिला) अवनीश अवस्थी ने बताया कि तामीरी काम शुरू होने से इक्तेसादी सरगर्मियां तो बढ़ेंगी ही साथ ही मज़दूरों को फिर से रोज़गार मिलेगा और रियीसत तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहेगा. अवस्थी ने बताया कि ऐसे मंसूबों में शामिल लोगों के लिए मेडिकल सिस्टम और सोशल डिस्टेंसिंग हुकूमत को यकीनी बनाएगी. जो लोग तामीरी काम से जुड़े होंगे, उसी अहाते में उनके खाने-पीने और रहने की इंतेज़ामात यकीनी की जाएगी, इसके लिए गाइडलाइन्स व ज़रूरी हुक्म जल्दी ही इंतेज़ामिया के ज़रिए जारी किए जाएंगे.
इज़ाफी चीफ सैक्रेटरी (दाखिला) दाखिला व इत्तेला अवनीश अवस्थी ने बताया कि सनअती मेहकमा के तहत रियासती हुकूमत ने दवा बनाने, मेडिकल सिक्योरिटी से जुड़ी यूनिट्स, चीनी, आटा, दाल, चावल की मिलें और ज़रूरी चीज़ोंल बनाने वाले इदारों को पहले ही इजाज़त दे दी गई है. ईंट-भट्टे, फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी यूनिट्स के लिए भी इजाज़त जारी की गई.
हिंदुस्तानी हुकूमत की नई गाइडलाइंस के मुताबिक 20 अप्रैल से ऐसी सनअती यूनिटों को इजाज़त दी जाएगी जो एक इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के अंदर मौजूद हैं. वज़ीरे आला योगी ने स्टाम्प और रजिस्ट्री की शर्तों के तहत, ऑनलाइन स्टाम्प व रजिस्ट्री का काम आज से शुरू करने का हुक्म दिया है. सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल और ज़रूरी मुलाजिमीन को दफ्तर बुलाया जा रहा है.
Zee Salaam Live TV