Trending Photos
)
नई दिल्ली: इस साल हर त्योहार की तरह ईद उल अज़हा भी कोरोना के भेंट चढ़ गया है और कोरोना की वजह से बकरीद की रौनक खत्म हो गई है. लगभग सभी मुस्लिम भाई चारे के लोग इंतेज़ामिया के ज़रिए जारी की गईं गाइडलाइन पर अमल करते हुए घरों में रहकर ही ईद मना रहे हैं और कुर्बानी पेश कर रहे हैं. साथ ही कोई फिरकावाराना वारदात न हो इसके लिए इंतेज़ामिया ने भी सिक्योरिटी सख्त की हुई है.
Delhi: Devotees offer namaz at Jama Masjid on #EidAlAdha. pic.twitter.com/meIhRg0YRZ
— ANI (@ANI) August 1, 2020
कुछ मकामात पर मस्जिदों में महज़ 4-5 लोगों ने ही ईद की नमाज़ अदा की है. हालांकि कुछ जगहों पर कसीर तादाद में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग पर अमन करते हुए ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की है. दिल्ली की जामा मस्जिद समेत कई मसाजिदों में सोशल डिस्टेंसिंह के अलावा इंतेज़ामिया की जानिब से जारी की गईं गाइडलाइंस के मुताबिक नमाज़ अदा की गई है.
#WATCH Delhi: Devotees offer namaz at Jama Masjid, on #EidAlAdha, today pic.twitter.com/8C2NfvLIJQ
— ANI (@ANI) August 1, 2020
इसके अलावा इस मौके पर सद्र जम्हूरिया और वज़ीरे आज़म ने भी मुस्लिम भाई चारे के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की है. सद्र रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ईद मुबारक, ईद उल अज़हा, कुर्बानी के जज्बे की अलामत है जो हमें सब की फलाह व बेहबूद के लिए काम करने की तरगीब देती है.
Delhi: Devotees offer prayers at Fatehpuri mosque on the occasion of #EidAlAdha pic.twitter.com/NOURW8Mv3e
— ANI (@ANI) August 1, 2020
वहीं वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ईद उल अज़हा पर मुबारकबाद, यह दिन हमें एक मुंसिफाना, हम आहंगी और जामा मुआशरे के कयाम की तरगीब दे, भाईचारे और हमदर्दी के जज़्बे को मज़ीद तकवियत मिले.
Zee Salaam LIVE TV