दिल्ली की दो तारीखी मस्जिदों के शाही इमाम ने ऐलान किया कि सनीचर को कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं मिली. इसलिए ईद का त्यौहार पीर को मनाया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में को ईद को त्योहार पीर (25मई) को मनाया जाएगा और रविवार को आखिरी (30वां) रोज़ा होगा. दिल्ली की दो तारीखी मस्जिदों के शाही इमाम ने ऐलान किया कि सनीचर को कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं मिली. इसलिए ईद का त्यौहार पीर को मनाया जाएगा.
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि सनीचर को दिल्ली में चांद नहीं दिखा और न ही चांद दिखने की कहीं से खबर या गवाही मिली. इसलिए इतवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां महीना) की पहली तारीख पीर को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है.
वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि असम, कर्नाटक, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, मुंबई, चेन्नई में राब्ता कर चांद के बारे में जानकारी ली गई थी लेकिन कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं है.
उधर, मुस्लिम संगठन इमारत ए शरीया ने भी ऐलान किया है कि सनीचर को चांद नहीं दिखा है और इतवार को आखिरी रोज़ा होगा. ईद 25 मई को मनाई जाएगी.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कई त्योहारों समेत ईद का त्योहार भी फीका पड़ गया है. ईद के मौके पर तमाम मुस्लिम तंज़ीमों और उलेमाओं ने मुस्लिम तबके से अपील है कि वो ईद का त्योहार बेहद सादगी और घर में रहकर मनाने की अपील की और कोरोना को लेकर मेहकमा सेहत के ज़रिए जारी की गई गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ईद का त्योहार मनाया जाए. साथ ही अपने आस पास के गरीब और मुस्तहिर लोगों का भी ख्याल रखने को कहा है.
Zee Salaam Live TV