थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया की घटना है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य जारी है.
Trending Photos
)
मुरादाबाद: मुराबाद में भयानक सड़क हादसे में अब तक 10 लोगों के मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा घायल हैं. हादसा कोहरे की वजह से हुआ है. घना कोहरा होने की वजह से बस और ट्रक ज़ोरदार टक्कर हुई. थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया की घटना है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कैंटर ट्रक और मिनी बस के बीच यह हादसा हुआ. अभी तक हादसे में 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. वहीं ज़ख्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। #Moradabad https://t.co/89bJzBZxTf pic.twitter.com/kM2fWHtnVz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है. सीएम योगी ने मुरादाबाद की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी और एसपी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सड़क दुर्घटना में घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता और मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का निर्देश दिया है. उन्होंने घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV