Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1024931

ENG को पीटकर NZ ने फाइनल में रखा कदम, विलियमसन ने इन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट

ENG Vs NZ: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 166 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने मिचेल (नाबाद 72), डेवोन कॉनवे (46) और जेम्स नीशाम (10 गेंदों पर 26) की पारियों से एक ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल की.

Kane Williamson, File Photo
Kane Williamson, File Photo

अबुधाबी: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पांच विकेट से जीत का क्रेडिट पूरी टीम को दिया लेकिन सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल की खास तौर पर तारीफ की जिन्होंने शुरुआती झटकों के बावजूद टीम को हदफ तक पहुंचाया.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 166 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने मिचेल (नाबाद 72), डेवोन कॉनवे (46) और जेम्स नीशाम (10 गेंदों पर 26) की पारियों से एक ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल की. विलियमसन ने मैच के बाद कहा, 'हमारी टीमें कई अवसरों पर एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं और हम जानते थे कि यह एक शानदार मैच होने वाला है. हमारी पूरी टीम ने हकीकत में अच्छा खेल दिखाया.'

ये भी पढ़ें: Mahindra के इस XUV को ग्लोबल NCAP के दुघर्टना परीक्षण में मिली फाइव स्टार रेटिंग

Add Zee News as a Preferred Source

उन्होंने कहा, 'शीर्ष क्रम में मिचेल ने अदभुत बल्लेबाज़ी की. उन्होंने अपने कौशल और जज्बे का आज असली नमूना पेश किया.' विलियमसन ने नीशाम की भी प्रशंसा की जिन्होंने तब तूफानी पारी खेली जब न्यूजीलैंड को चार ओवर में 57 रन चाहिए थे.

कीवी कप्तान ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में कई चीजें मायने रखती हैं जैसे विकेट, छोटी बाउंड्री वाला स्थान और ऐसी ही अन्य चीजें जो खेल में अंतर पैदा करती हैं। हमारे पास विकेट थे जो वास्तव में महत्वपूर्ण था। नीशाम ने कई बड़े शॉट्स लगाए और खेल की दिशा बदल दी.'

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया और यह बता पाना मुश्किल है कि आज उनकी टीम से कहां गलती हुई। मोर्गन ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि दोनों टीमों के पास कुशल खिलाड़ी लेकिन आज न्यूज़ीलैंड ने बढ़िया खेल दिखाया. मुझे अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व है. हमने इस मैच में और पूरा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। अभी यह बता पाना मुश्किल है कि कहां गलती हुई.'

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के दाम घटकर हो जाएंगे आधे; बाइक के खर्चे में चढ़ सकेंगे कार

उन्होंने कहा, 'विकेट आसान नहीं था और स्पिनरों को मदद मिल रही थी. ऐसे में लंबे शॉट खेलना आसान नहीं था. हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम आज बेहतर थी। नीशाम ने जिस तरीके की पारी खेली औरे जैस शॉट खेले वह वास्तव में लाजवाब थे.' मिचेल को उनकी आकर्षक अर्धशतकीय पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने भी कहा कि नीशाम ने उन पर से दबाव हटाने में अहम भूमिका निभायी. मिचेल ने कहा, ‘‘रन बनाना आसान नहीं थी. नयी गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आ रही थी. कॉनवे के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण रही. नीशाम ने वास्तव में मैच का पासा हमारी तरफ पलटा.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

TAGS

Trending news