बीमार बेटे का इलाज करने के लिए पूर्व पुलिसकर्मी बना वाहन चोर; ऐसे हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1109152

बीमार बेटे का इलाज करने के लिए पूर्व पुलिसकर्मी बना वाहन चोर; ऐसे हुआ खुलासा

कर्नाटक पुलिस ने जिस आदमी को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान केरल के मूल निवासी 61 वर्षीय नजीर अहमद इमरान उर्फ पिलाकल नजीर तौर पर की गई है.

बीमार बेटे का इलाज करने के लिए पूर्व पुलिसकर्मी बना वाहन चोर; ऐसे हुआ खुलासा

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने बहरीन के एक पूर्व पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जिसने कैंसर से पीड़ित अपने बेटे का इलाज करने के जुर्म की दुनिया में कदम रखा था.

कर्नाटक पुलिस ने जिस आदमी को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान केरल के मूल निवासी 61 वर्षीय नजीर अहमद इमरान उर्फ पिलाकल नजीर तौर पर की गई है.पुलिस के अनुसार, नजीर ने भारत आने से पहले 9 साल तक बहरीन में एक पुलिसकर्मी के रूप में काम किया था.

ये भी पढ़े: राहुल गांधी ने शेयर किया बंकर में छिपी छात्राओं का Video, केंद्र सरकार से की ये अपील

पुलिस का कहना है कि उन्हें 14 साल में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है. अपने बेटे को कैंसर का पता चलने के बाद नजीर एक पेशेवर कार चोर बन गया और उसे उसके इलाज के लिए पैसे का इंतिज़ाम करना पड़ा. अशोकनगर पुलिस ने नजीर को 2008 में भी गिरफ्तार किया था. हालांकि वह जमानत लेकर जेल से छूट गया था.

जेल जाने के बाद भी उसने चोरी करना नहीं छोड़ा, बल्कि जब जेल से जमानत पर बाहर आ गया तो उसने फिर वही काम शुरू कर दिया. हाल ही में एक सर्विस सेंटर से एक एसयूवी उठाने के आरोप में ब्यातरयानपुरा पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तारी की है. पुलिस ने नजीर से हाई ग्राउंड थाने की सीमा से उठाई गई दो बाइक भी जब्त की हैं.

ये भी पढ़े: कर्नाटक हाईकोर्ट में ‘हिजाब’ मामले में सुनवाई पूरी; फैसला सुरक्षित रखा

पुलिस ने जांच के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने अपने बेटे के इलाज के लिए अपराध किया है. उसने वाहन उठाकर फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेच दिया. पुलिस ने कहा कि नजीर बेंगलुरु शहर और केरल के विभिन्न हिस्सों में वाहन उठाने में शामिल था. जांच जारी है.
(इनपुट- आईएएनएस के साथ भी)

देखिए वायरल वीडियो...

Trending news

;