Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam825149

पावर बैंक में रखकर ले जा रहे थे करोड़ों की विदेशी करेंसी, इस तरह हुआ पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक मेहकमा कस्टम ने 6 लोगों की पर्सनल चैकिंग के बाद हैंड बैगेज और बैगपैक्स की छानबान की. चैकिंग में बैग में रखे कई पॉवर बैंक मिले जो वज़न में काफी ज्यादा लग रहे थे.

पावर बैंक में रखकर ले जा रहे थे करोड़ों की विदेशी करेंसी, इस तरह हुआ पर्दाफाश

नई दिल्ली: चेन्नई एयरपोर्ट पर मेहकमा कस्टम ने भारी मिकदार में विदेशी करेंसी बरामद की है. दरअसल दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 65 से विदेशी करेंसी की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी. जानकारी की बुनियाद पर मुसाफिरों को रोक-रोककर जांच की गई. जांच के दौरान 6 लोगों से 1.04 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी मिली है. 

यह भी पढ़ें: पिता ने बेचा था घर, मां ने गिरवी रखे थे गहने और पहली ही कोशिश में IAS बन गया बेटा

जानकारी के मुताबिक मेहकमा कस्टम ने 6 लोगों की पर्सनल चैकिंग के बाद हैंड बैगेज और बैगपैक्स की छानबान की. चैकिंग में बैग में रखे कई पॉवर बैंक मिले जो वज़न में काफी ज्यादा लग रहे थे. शक की बुनियाद पर मेहकमा कस्टम के अफसरों ने पावर बैंक को तोड़ा तो उनके अंदर से 1.04 करोड़ की विदेशी करेंसी बरामद हुई.

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर CM योगी का प्रहार! अफसरों को डिमोट कर बनाया चपरासी और चौकीदार

Add Zee News as a Preferred Source

बरामद हुई करेंसी में 74 हजार डॉलर, जो भारतीय मुद्रा में 54.5 लाख रुपये के बराबर है. 1.5 लाख सऊदी रियाल करीब 28.3 लाख हिंदुस्तानी रुपये, और 25 हजार यूरो करीब 22 लाख हिंदुस्तानी रुपये हैं. कुल बरामद विदेशी करेंसी 1.04 करोड़ रुपये के बराबर की है.

यह भी पढ़ें: हिंदू महासभा ने किया नाथूराम गोडसे की 'ज्ञान शाला' का आगाज, गर्माया सियासी माहौल

मेहकमा कस्टम ने मंसूर अली खान (27), याकलिक (68), थामीम अंसारी (49), मोहम्मद हुसैन (30), यूसुफ (67) और अब्दुल रहमान (38) को उस समय पकड़ा, जब वे इमिग्रेशन की इजाज़त मिलने के बाद सिक्योरिटी होल्ड इलाके की तरफ बढ़ रहे थे. अब्दुल रहमान को छोड़कर बाकी लोग चेन्नई के रहने वाले हैं. कस्टम मेहकमा ने थामीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उसके पास से बरामद विदेशी मुद्रा 22 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की है.

यह भी पढ़ें: मंगेतर ने लड़की को खेत में बुलाया और कुल्हाड़ी से काट डाला, हैरान कर देगी वजह

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news