मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना पॉज़िटिव, लोगों की ये अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam726670

मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना पॉज़िटिव, लोगों की ये अपील

उर्दू ज़बान के मशहूर-ओ-मारूफ शायर राहत इंदोरी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. राहत इंदौरी को देर रात इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में दाखिल कराया गया है. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने यह जानकारी दी है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

इंदौर: उर्दू ज़बान के मशहूर-ओ-मारूफ शायर राहत इंदोरी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. राहत इंदौरी को देर रात इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में दाखिल कराया गया है. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने यह जानकारी दी है. हालांकि बाद में राहत इंदौरी खुद ट्वीट के ज़रिए भी यह जानकारी अपने मद्दाहों को दी है. 

राहत इंदौरी ने ट्वीट किया,"कोविड की शरुआती अलामात दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को शिकस्त दूँ. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी."

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;