घटनास्थल पर पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा कि मेरा शरीर सरकार को सौंप दिया जाए. वह मेरे शरीर का एक-एक अंग बेचकर कर्ज चुका दे.
Trending Photos
)
छतरपुर: जिले के मातगुवां गांव में किसान मुनेंद्र राजपूत ने फांसी लगा ली. किसान पर आटा चक्की का 87 हजार रुपये बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी ने सामान समेत मोटरसाइकिल कुर्की की कार्रवाई की थी. घटनास्थल से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है. जो प्रधानमंत्री के नाम लिखा है. जिसमें लिखा है कि 'मेरा शरीर सरकार को दें दे और शरीर का अंग-अंग बेच कर कर्ज चुकाता करा ले. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया.
यह भी देखें: 2020 की वो तस्वीरें जो छा गईं दिलों पर और बना गईं इतिहास, आप भी देखिए
सुसाइड नोट में लिखा
घटनास्थल पर पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा कि मेरा शरीर सरकार को सौंप दिया जाए. वह मेरे शरीर का एक-एक अंग बेचकर कर्ज चुका दे. इस नोट में सभी को अंतिम नमस्कार भी लिखा हुआ है. किसान ने कर्ज को न चुका पाने का कारण भी लिखा है. नोट में लिखा गया है कि लॉकडाउन में काम ठप हुआ, उसकी भैंस की करंट से मौत, तीन भैंस चोरी होने और खेती से भी आमदनी नहीं होने के कारण वह बिल नहीं चुका पाया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान आर्मी चीफ के पद को ठुकराने वाले भारतीय ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र की बदली सूरत
परिजनों का बिजली विभाग पर आरोप
परिजनों का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों ने किसान मुनेंद्र को प्रताड़ित किया और उसकी बेज्जती की जिसकी वजह से उसने अपनी जान दे दी. मुनेंद्र के परिवार में पत्नी बिनोवा, व उसकी 3 बेटियां और एक बेटा है. उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें: नौजवानों के लिए खुशखुबरी: यूपी में 50 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल
पुलिस ने की कार्रवाई की बात
एसपी सचिन शर्मा का कहना हैं कि मामले की गहन जांच की जा रही है बिजली कंपनी के बकाया और सुसाइड नोट की जांच के बाद जो सामने आएंगा. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Zee Salaam LIVE TV