बाप ने पैसे देने से किया इंकार तो बेटे ने मां के साथ की यह वहशियाना हरकत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam696304

बाप ने पैसे देने से किया इंकार तो बेटे ने मां के साथ की यह वहशियाना हरकत

उन्होंने बताया कि मुठीराम अहिरवार की इत्तेला पर पहुंची पुलिस ने उसके बेटे शिवचरन को मां की गैर इरादतन कत्ल करने के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया है

बाप ने पैसे देने से किया इंकार तो बेटे ने मां के साथ की यह वहशियाना हरकत

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीपुर जिले के मझगवां थाना इलाके के टोलारावत गांव में पैसे न देने पर एक शख्स ने मुबय्यना तौर पर डंडे मारकर अपनी बुजु़र्ग मां का कत्ल कर दिया. पुलिस ने मुल्ज़ि बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

मझगवां के थाने के एसएचओ रामजीत सिंह गौड़ ने बताया, 'इतवार शाम करीब सात बजे मुठीराम अहिरवार से अलग रह रहे उसके 37 साल के बड़े बेटे शिवचरन ने पैसे मांगे लेकिन पैसे न देने पर वालिद और बेटे के बीच झगड़ा होने लगा. इसी बीच मुठीराम की बीवी और शिवचरन की मां श्यामबाई, जिनकी उम्र 60 साल है, बीच-बचाव करने आ गई. अपनी मां के सिर पर शिवचरन ने डंडे से कई बार हमला कर दिया. डंडे की चोट लगने से ज़ख्मी श्यामबाई की कुछ देर बाद जाएवारदात पर ही मौत हो गई.'

उन्होंने बताया कि मुठीराम अहिरवार की इत्तेला पर पहुंची पुलिस ने उसके बेटे शिवचरन को मां की गैर इरादतन कत्ल करने के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया है और मुर्दा खातून की लाश पोस्टमार्टम के लिए पीर को सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

एसएचओ गौड़ ने कहा, 'मुठीराम के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा शिवचरन अपनी बीवी, बच्चों के साथ मां-बाप से अलग रहता है और मुठीराम व उसकी बीवी छोटे बेटे के साथ रहते हैं. शिवचरन शराब और जुआ खेलने के लिए अक्सर अपने मां-बाप से पैसा मांगा करता था, जिससे झगड़ा होता रहा है.'

Zee Salaam Live TV

Trending news

;