महिला पहलवान की हत्या के बाद उनके नाम को लेकर भ्रम पैदा हो गया और कई खबरों में उन्हें हाल ही में अंडर-23 वर्ग की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान पहलवान निशा दहिया बता दिया गया, लेकिन निशा दहिया ने वीडियो जारी कर बताया कि वह अभी महफूज हैं और उनके हमनाम पहलवान का कत्ल हुआ है.
Trending Photos
सोनीपत/गोंडाः हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार को एक कुश्ती अकादमी में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या कर दी, जबकि मां घायल हो गई. घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने अकादमी में आग लगा दी. जिस महिला पहलवान की हत्या की गई, उनकी पहचान को लेकर भ्रम पैदा हो गया और कई खबरों में उन्हें हाल ही में अंडर-23 वर्ग की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान बता दिया गया. कांस्य पदक विजेता पहलवान का नाम भी निशा दहिया ही है. हालांकि निशा दहिया ने वीडियो जारी कर अपने कुशल होने की सूचना दी.
#WATCH | "I am in Gonda to play senior nationals. I am alright. It's a fake news (reports of her death). I am fine," says wrestler Nisha Dahiya in a video issued by Wrestling Federation of India.
(Source: Wrestling Federation of India) pic.twitter.com/fF3d9hFqxG
— ANI (@ANI) November 10, 2021
अकादमी के प्रवेश द्वार के पास मिली लाश
पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है और कथित तौर पर कोच पवन तथा कुछ अन्य लोगों ने पांच से छह गोलियां चलाई. निशा दहिया का शव अकादमी के प्रवेश द्वार के पास मिला और उनके भाई का शव करीब 100-200 मीटर दूर मिला. उनकी मां हमले में घायल हो गई और उन्हें रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक भाई-बहन खरखौदा उपमंडल में हलालपुर गांव के धनपति और दयानंद दहिया के बच्चे थे. घटना से गुस्साएं हलालपुर गांव के लोगों ने अकादमी में आग लगा दी. वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
कोच पर है कत्ल का शक
पुलिस को संदेह है कि सोनीपत के हलालपुर इलाके में हुई इस गोलीबारी की घटना के पीछे अकादमी का कोच-सह-मालिक है. पुलिस उसे पकड़ने व घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. सोनीपत के सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता ने बताया कि निशा दहिया (20) और उनके भाई सूरज (18) इस वारदात में मारे गए. उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें मृतक महिला को कांस्क पदक विजेता पहलवान बताया गया है. गुप्ता ने बताया कि वह विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान थीं जो सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही थीं.
भारतीय कुश्ती महासंघ ने वीडियो साझा कर स्थिति स्पष्ट की
कई खबरों में दहिया को विश्व पदक विजेता बताया गया जिन्हें कुछ दिनों पहले बेलग्रेड में उनके प्रदर्शन के लिए बुधवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक वीडियो साझा कर स्थिति स्पष्ट की. इसमें जिसमें तेजी से उभरती पहलवान निशा दहिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए अभी गोंडा में हैं और ठीक हैं. उनके साथ 2016 ओलंपिक की कांस्य पद विजेता साक्षी मलिक बैठीं दिखाई दे रही हैं.
Zee Salaam Live Tv