नौजवानों के लिए खुशखुबरी: यूपी में 50 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल
सरकारी नौकरी करने के ख्वाहिशमंद नौजवानों के लिए साल 2021 नई उम्मीदें लेकर आएगा. UP के नौजवानों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि नए साल में लगभग 50 हजार से ज्यादा ओहदों पर भर्तियां होने जा रही हैं.
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के ख्वाहिशमंद नौजवानों के लिए साल 2021 नई उम्मीदें लेकर आएगा. UP के नौजवानों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि नए साल में लगभग 50 हजार से ज्यादा ओहदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान आर्मी चीफ के पद को ठुकराने वाले भारतीय ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र की बदली सूरत
मांगी गई तरमीमी तजावीज़ (संशोधित प्रस्ताव)
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) को 40 हजार के करीब खाली ओहदों पर भर्तियां करने से मुतअल्लिक तजवीज़ (प्रस्ताव) भी मिल चुकी हैं. वहीं कुछ मेहकमों से 10 हजार से ज्यादा ओहदों के लिए संशोधित तजावीज़ मांगी गई हैं.
यह भी देखें: 2020 की वो तस्वीरें जो छा गईं दिलों पर और बना गईं इतिहास, आप भी देखिए
समझें सलेक्शन अमल
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल में सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराएगा और इसके बाद भर्तियों के संबंध में इश्तिहार (advertisement) निकाल कर आवेदन लेगा. प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी की जा रही है, जबकि अहम परीक्षा (Main Exam) मई तक कराकर कामयाब उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.
यह भी देखें: 2020 में कोरोना के खौफ के बीच देश की वो Achievements जो बन गईं 'उम्मीदों का वैक्सीन'
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2021) इन भर्तियों के लिए आवेदन का ऐलान जल्द ही करेगा. ओहदों के हिसाबे से काबिलियत तय की जाएगी. स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनीकी काबिलियत वाले ओहदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की स्कीम बनाई जा रही है. इसके लिए आयोग अलग-अलग मेहकमों से आए भर्ती प्रस्तावों को काबिलियत के मुताबिक अलग करेगा.
कहा जा रहा है कि इस अमल से एग्ज़ाम कराने और एग्ज़ाम देने वाले उम्मीदवारों, दोनों को आसानी होगी. परीक्षा का पाठ्यक्रम (Exam Syllabus) ऑनलाइन मौजूद होगा. इसे कमीशन की तरफ से जारी किया जाएगा. पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करने के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है.
उम्मीदवारों को अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Service commission) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का पाठ्यक्रम ऑनलाइन मौजूद होगा. इसे कमीशन की तरफ से जारी किया जाएगा. पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करने के लिए तीन मेंबरों की टीम बनाई गई है, जो प्रारूप बनाने के बाद सद्र को देगी, जिसके बाद इसे ऑनलाइन जारी किया जाएगा. जिससे उम्मीदवारों को सुविधा मिलेगी.
परिवार कल्याण मेहकमे में-9222, लेखपाल-7882, अलग-अलग महकमों में लिपिक- 7000, बाल विकास पुष्टाहार-3448, ग्राम्य विकास-1658, लेखा परीक्षक-1303, बेसिक शिक्षा-1055, माध्यमिक शिक्षा-500, नगर निकाय-383.
इसके अलावा कमीशन भर्ती परीक्षाओं को फुलप्रूफ बनाने के लिए फरवरी में एक वेबिनार भी आयोजित कराने जा रहा है. इसमें एसआईटी, एसटीएफ के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने वालों के साथ विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा. इसमें उनके अनुभवों और उनके द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भर्ती परीक्षा का प्रारूप तय किया जाएगा, जिससे धांधली रुके और तय समय पर भर्तियां हो सकें.
Zee Salaam LIVE TV