Trending Photos
नई दिल्ली: वज़ीरे खज़ाना निर्मला सीतारमण ने जुमेरात को गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना बोहरान के दौरान मुल्क में लगे लॉकडाउन में मुहाजिर मज़दूर शहर छोड़कर अपने गांव चले गए. 6 राज्यों के 116 जिलों में सबसे ज्यादा मुहाजिर मजदूर शहरों से लौटे हैं.
गरीब कल्याण रोज़गार अभियान में 125 दिनों में हुकूमत की करीब 25 स्कीमों को एक साथ लाया जाएगा और इन 125 दिनों में हर स्कीम को उसके आला सतह पर लेकर जाएंगे. जिन ज़िलों में ज्यादा मज़दूर लौटे हैं उनमें हुकूमत की इन 25 स्कीमों में जिसको भी काम की जरूरत है उसे काम दिया जाएगा.
जो मज़दूर वापस लौटे हैं उनका इस्तामाल करते हुए इन 25 अलग-अलग कामों के अंदर जो भी हदफ हासिल करना है उसे हासिल किया जाएगा. इन 25 स्कीमों को कुल मिलाकर जो पैसा बांटा गया वो करीब 50,000 करोड़ है.
प्रधानमंत्री रोज़गार मुहिम की तरजीह अपने मुतअल्लिका ज़िलों में लौटे मज़दूरों की फौरी ज़रूरत को पूरा करना और उन्हें जल्द-जल्द रोज़गार मुहैया कराना है.
Zee Salaam Live TV