निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam661787

निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस के मुताबिक निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के FIR में इन 6 लोगों का नाम शामिल है मौलाना साद, डॉ. ज़ीशान, मुफ्ती शहज़ाद, एम. सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान है

निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली : कोरोना जैसे खौफनाक महामारी के चलते इस वायरस से हिंदुस्तान को बचाने के लिए वज़ीरे आज़म मोदी ने हिंदुस्तान को लॉक डाउन करने का फैसला लिया.निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज़ की ओर से कोरोना जैसी महामारी की ख़बर के बावजूद मरकज़ में प्रोग्राम का इनेकाद किया गया. इस प्रोग्राम में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए और फिर कुछ अलग अलग रियसतों के लिए रवाना हो गए.मरकज़ में कोरोना से हुई मौत के बाद मामले का खुलासा हुआ और फिर मरकज़ के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गई.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के FIR में इन 6 लोगों का नाम शामिल है मौलाना साद, डॉ. ज़ीशान, मुफ्ती शहज़ाद, एम. सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान है।गौरतलब है मरकज़ को आज सुबह लगभग 3:30 बजे खाली किया गया.पुलिस के मुताबिक यहां करीब 2100 लोग थे। इस जगह को खाली करने में 5 दिन लगे

मरकज़ मामले पर दिल्ली के डिप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सभी लोगों की लिस्ट बनाकर उनके फोन नंबर लेकर पुलिस को दे दिए गए हैं, पुलिस की साइबर सेल इन सबके नंबरों की जांच करेगी और देखेगी कि ये किस-किस से मिले हैं और किस से मिल रहे हैं.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;