Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1183850

जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग; 4 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

हादसे के प्रारंभिक जांच के दौरान बस में आग लगने की वजह के पीछे किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है. 
 

जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग; 4 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में शुक्रवार को एक बस में आग लगने से चार अफराद की मौत हो गई, और 24 दीगर जख्मी हो गए. बस में मुसाफिरों के साथ ही कुछ अकीदतमंद भी सवार थे. अफसरान ने बताया यह बस कटरा जा रही थी और इसी दौरान कटरा से तीन किलोमीटर पहले नोमाई के पास यह हादसा पेश आया  है. गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा आधार शिविर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पांच-पांच लाख रुपये की इमदादी रकम का ऐलान 
जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है. हालांकि, फॉरेंसिक टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने जीएमसी अस्पताल में जखमियों से मुलाकात की और उनके इलाज के बारे में जानकारी ली. उपराज्यपाल महलूकीन के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की इमदादी रकम और शदीद तौर पर जख्मी लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, “कटरा में बस हादसे में लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं.’’ उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का हरसंभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. 

Zee Salaam embed

Add Zee News as a Preferred Source
About the Author

TAGS

Trending news