INS विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित
Advertisement

INS विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित

बयान में कहा गया है, "ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा.

फाइल फोटो

मुंबई: भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई. नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं.

बयान में कहा गया है, "ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा."

यह भी पढ़ें: स्लिम और फिट रहने के ल‍िए करें दही-किशमिश का इस्तेमाल, अपनाएं ये घरेलू नुस्ख़ा

उन्होंने आगे कहा, "पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए फौरन कार्रवाई की. पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है." नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पोत बंदरगाह में खड़ा है

(इनपुट: भाषा)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news