भारत के इस राज्य में कोरोना से हुई पहली मौत, कुल पॉजिटिव मरीजों की तादाद सिर्फ 2607
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam775651

भारत के इस राज्य में कोरोना से हुई पहली मौत, कुल पॉजिटिव मरीजों की तादाद सिर्फ 2607

अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ एचसी लालडिना ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मरीज़ का सरकारी जोराम मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से इलाज चल रहा था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनिया भर में आंतक मचाया हुआ है. इसका खासा असर हिंदुस्तान में भी देखने को मिला और इससे अब तक भारत में 1,20,527 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग पूरे मुल्क में ही बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई है लेकिन मुल्क एक राज्य भी है जहां पर बुध के रोज़ कोरोना से पहली मौत हुई है. 

जानकारी के मुताबिक मिज़ोरम में बुध के रोज़ कोरोना से पहली मौत हुई है. एक मेडिकल अफसर ने बताया कि मिज़ोरम के आइजोल के पास 62 साल के एक शख्स की अस्पताल में कोरोना से मौत हुई है. 

अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ एचसी लालडिना ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मरीज़ का सरकारी जोराम मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से इलाज चल रहा था. मरीज़ दिल से संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. 

बता दें कि मिज़ोरम में कोरोना का पहला मामला 24 मार्च को आया था और बुध के रोज़ 80 और मरीज़ों की तस्दीक हुई है, जिसके बाद कुल पॉज़िटिव मरीज़ों की तादाद 2607 पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 2212 लोग सेहतमंद हो चुके हैं. 

राज्य में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 26 अक्टूबर से 'कोविड-19 सहनशील नहीं पखवाड़ा' मुहिम चल रही है. यह मुहिम राज्य में 9 नवंबर तक चलेगी. जबकि आइजोल से तीन नवंबर सुबह साढ़े चार बजे लॉकडाउन खत्म किया जाना है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;