LAC पर झड़प के बाद आज पहली बार आमने सामने होंगे हिंदुस्तान-चीन के वुज़राए खारजा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam700121

LAC पर झड़प के बाद आज पहली बार आमने सामने होंगे हिंदुस्तान-चीन के वुज़राए खारजा

इससे पहले वज़ीरे खारजा एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया,"सऊदी के वज़ीरे खारजा फैजल बिन फरहान से बातचीत हुई.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंदुस्तान-चीन कशीदगी के बीच आज पहली हिंदुस्तान और चीन के वुज़राए खारजा आमने सामने होंगे. वज़ीरे खारजा एस जयशंकर की आज रूस और चीन के वुज़राए खारजा के साथ मीटिंग करेंगे. यह RIC ग्रुप की मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी.

इससे पहले वज़ीरे खारजा एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया,"सऊदी के वज़ीरे खारजा फैजल बिन फरहान से बातचीत हुई. कोरोना के दौरान भी हमारी सप्लाई चेन और ट्रेड कमिटमेंट को बनाए रखा गया है."

इसके अलावा वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह भी पीर को रूस के तीन रोज़ा दौरे के लिए गए हैं. इस दौरान वो मॉस्को में मुनाक्किद होने वाली 75वीं विक्ट्री डे परेड में हिस्सा होंगे और हिंदुस्ता-रुस के बीच स्ट्रेटेजिक साझेदारी पर भी चर्चा मुमकिन है

Zee Salaam Live TV

Trending news

;