उन्होंने आगे कहा कि लोक सभा और विधान सभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, क्या वह काबिले ऐतराज़ है. सामने आइए मुकाबला कीजिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के साबिक चीफ मिनिस्टर कमलनाथ ने 'आइटम' वाले बयान पर सफाई देते हुआ कहा है कि शिवार राज जी आप कह रहे हैं कि कमलनाथ ने आइटम कहा, हां मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह कोई काबिल ऐतराज़ लफ्ज नहीं है. मैं भी आइटम हूं, आप भी आइटम है और इस मतल हम सब आइटम हैं.
उन्होंने आगे कहा कि लोक सभा और विधान सभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, क्या वह काबिले ऐतराज़ है. सामने आइए मुकाबला कीजिए. हमदर्दी और दया बटोरने की कोशिश वही लोग करते हैं जिन्होंने अवाम को धोखा दिया हो.
बता दें कि कमलनाथ डबरा में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे की हिमायत में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान वह अपनी मर्यादा भूल गए और बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम कह दिया, वहीं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने जलेबी बोल दिया.
Zee Salaam LIVE TV