साबिक क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश हुकूमत में वज़ीर चेतन चौहान का इंतेकाल हो गया है. बताया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस से मुतास्सिर थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: साबिक क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश हुकूमत में वज़ीर चेतन चौहान का इंतेकाल हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका इंतेकाल दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. चेतन चौहान कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद अस्पताल में दाखिल थे. 73 साल के चेतन चौहान गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल थे.
जुलाई महीने में चेतन चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तब उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. चौहान की दोनों किडनी फेल होने के बाद गुज़िश्ता सनीचर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली.
बता दें हिंदुस्तान ने जब साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था तो चेतन चौहान भी उस टीम का हिस्सा थे. चेतन चौहान हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेज़ रहे हैं. हाल में वो अमरोहा जिले की नौगांवा सीट से भाजपा MLA थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर 1991 और 1998 में भी लोकसभा इंतेखाबात में फतह हासिल की थी.
चेतन चौहान ने हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट 7 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतन चौहान के नाम 2084 रन दर्ज हैं. उनका हाई स्कोर 97 रन रहा.
इस मौके पर वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ और नायब वज़ीरे आला प्रसाद मौर्य ने भी दुख का इज़हार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि काबीना में हमारे सीनियर साथी और साबिक क्रिकेटर चेतन चौहान जी के इंतेकाल की जानकारी पाकर मन बहुत दुखी है. चेतन जी के तौर पर हमने दूसरा साथी खोया है जिसकी पूर्ति आने वाले कई सालों में नहीं हो सकती है.
Zee Salaam LIVE TV