कांग्रेस के मौजूदा हालात और प्रधानमंत्री को लेकर पूर्व मरकजी वजीर कपिल सिब्बल ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam919786

कांग्रेस के मौजूदा हालात और प्रधानमंत्री को लेकर पूर्व मरकजी वजीर कपिल सिब्बल ने दिया बड़ा बयान

सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी को संगठन के सभी सतहों पर वसी पैमाने पर सुधार की जरूरत है. पार्टी को यह साबित करना होगा कि वह अपनी पुरानी सोच से ऊपर उठकर मुल्क में बीजेपी के मुतबादल के तौर पर सियासत करने को तैयार है.

 

कपिल सिब्बल, फाइल फोटो
कपिल सिब्बल, फाइल फोटो

नई दिल्लीः कांग्रेस के मौजूदा हालात पर पार्टी के एक दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने इतवार को बड़ा बयान दिया है. इस बयान में जहां कांग्रेस के लिए नसीहत है वहीं भाजपा पर तंकीद करते हुए सिब्बल ने कहा है कि वजीर-ए-आजम नरेंद्र मादी सत्ता में बने रहने का अपना वकार खो दिया है. सिब्बल ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी को संगठन के सभी सतहों पर वसी पैमाने पर सुधार की जरूरत है. पार्टी को यह साबित करना होगा कि वह अपनी पुरानी सोच से ऊपर उठकर मुल्क में बीजेपी के मुतबादल के तौर पर सियासत करने को तैयार है. यहां यह गौर करने वाली बात है कि सिब्बल कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थे, गुजिश्ता साल पार्टी में क्रांतिकारी सतह पर बदलाव के मुतालबे को लेकर कांग्रेस की अंतरिम सदर सोनिया गांधी को खत लिखा था, जिसके बाद पार्टी के उन सीनियर नेताओं को ही कठघरे में खड़ा कर दिया गया था. सिब्बल ने लंबे अरसे बाद फिर कोई बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें : अपने घर में ही घिरे दिग्विजय सिंह! छोटे भाई लक्ष्मण और भाभी ने दिया ये बड़ा बयान

कांग्रेस बन सकती है मजबूत विकल्प 
साबिक मरकजी वजीर कपिल सिब्बल ने यह भी कबूल किया कि मौजूदा वक्त में बीजेपी के मुतबादल में कोई दूसरा मजबूत सियासी जमात नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इकतदार में रहने का अखलाकी हक और वकार खो चुके हैं और इस वक्त कांग्रेस मुल्क के मौजूदा मूड को भांपकर खुद को भाजपा के मुतबादल के तौर पर पेश कर सकती है. सिब्बल ने कहा कि मुझे यकीन है कि एक वक्त आएगा जब इस मुल्क के लोग तय करेंगे कि उनके लिए क्या अच्छा है.

अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक दोनों संप्रदायवाद खराब 
असम और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के बेहद खराब मुजाहिरे पर सिब्बल ने कहा कि असम में ऑल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट और पश्चिम बंगाल में इंडियन सेक्यूलर फ्रंट के साथ पार्टी का गठबंधन करना ठीक फैसला नहीं था. सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस अवाम को यह समझाने में नाकाम रही कि मुल्क के लिए अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक फिरकापरस्ती दोनों ही खतरनाक है। 

सियासी मफाद के लिए पार्टी छोड़ रहे नेता 
कांग्रेस पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद जैसे नौजवान नेताओं के बीजेपी में जाने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा, ’’तजुर्बेकार और नौजवान नेताओं के दरमियान तवाजुन बनाने की जरूरत है.’’ उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि आजकल नेता अपने निजी सियासी मफाद के लिए पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। साबिक मरकजी वजीर ने मगरिबी बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में पार्टी के हालिया शिकस्त का तजजिया करने के लिए एक कमिटी तश्कील करने के फैसले का खैरमकदम किया है.

Zee Salaam Live Tv 

Trending news

;