कासिम गिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, इमरान खान हुकूमत और नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो का शुक्रिया! आप मेरे वालिद की जिंदगी को खतरे में डालने में कामयाब हुए.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साबिक वज़ीरे आज़म यूसुफ रज़ा गिलानी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. यूसुफ रज़ा गिलानी के बेटे कासिम गिलाने इस बात की तस्दीक की है. साथ ही इमरान खान हुकूमत पर भी तंज़ किया है. कासिम ने इल्ज़ाम लगाया कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की लापरवाही के चलते उनके वालिद यूसुफ गिलानी इस वायरस की ज़द में आए हैं.
कासिम गिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इमरान खान हुकूमत और नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो का शुक्रिया! आप मेरे वालिद की जिंदगी को खतरे में डालने में कामयाब हुए. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.'
Thank you Imran Khan’s govt and National Accountibilty Burearu! You have successfully put my father’s life in danger. His COVID-19 result came postive. pic.twitter.com/VxiEXFOkZA
— Kasim Gilani (@KasimGillani) June 13, 2020
इससे पहले पाकिस्तान के साबिक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी अपने कोरोना पॉज़िटिव होने तस्दीक की थी. शाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा है, 'मैं जुमेरात से ही अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, मेरे बदन में काफी दर्द हो रहा था, मैंने अपना टेस्ट करवाया और बदकिस्मती से मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया. जल्द सेहतमंद होने के लिए आपके दुआओं की ज़रुरत है, इंशा अल्लाह.'
Zee Salaam Live TV