पाकिस्तान के साबिक PM यूसुफ रज़ा गिलानी को भी हुआ कोरोना, बेटे ने हुकूमत पर किया तंज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam695394

पाकिस्तान के साबिक PM यूसुफ रज़ा गिलानी को भी हुआ कोरोना, बेटे ने हुकूमत पर किया तंज़

कासिम गिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, इमरान खान हुकूमत और नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो का शुक्रिया! आप मेरे वालिद की जिंदगी को खतरे में डालने में कामयाब हुए.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: पाकिस्तान के साबिक वज़ीरे आज़म यूसुफ रज़ा गिलानी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. यूसुफ रज़ा गिलानी के बेटे कासिम गिलाने इस बात की तस्दीक की है. साथ ही इमरान खान हुकूमत पर भी तंज़ किया है. कासिम ने इल्ज़ाम लगाया कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की लापरवाही के चलते उनके वालिद यूसुफ गिलानी इस वायरस की ज़द में आए हैं. 

कासिम गिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इमरान खान हुकूमत और नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो का शुक्रिया! आप मेरे वालिद की जिंदगी को खतरे में डालने में कामयाब हुए. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.'

इससे पहले पाकिस्तान के साबिक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी अपने कोरोना पॉज़िटिव होने तस्दीक की थी. शाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा है, 'मैं जुमेरात से ही अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, मेरे बदन में काफी दर्द हो रहा था, मैंने अपना टेस्ट करवाया और बदकिस्मती से मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया. जल्द सेहतमंद होने के लिए आपके दुआओं की ज़रुरत है, इंशा अल्लाह.'

Zee Salaam Live TV

Trending news

;