साबिक सद्रे जम्हूरिया प्रणब मुखर्जी की हालत में नहीं कोई सुधार, अभी भी कौमा में हैं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam733715

साबिक सद्रे जम्हूरिया प्रणब मुखर्जी की हालत में नहीं कोई सुधार, अभी भी कौमा में हैं

आज सुबह जारी हुए हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) के मुताबिक, 'साबिक सद्रे जम्हूरिया प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: साबिक सद्रे जम्हूरिया प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है और वो गहरे कौमा में हैं.  84 साल के प्रणब मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने कहा कि वे अभी भी गहरे कोमा में हैं और उनकी हालत में सुधार नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति अभी भी वेंटिलेटर (Ventilator) पर हैं. 

आज सुबह जारी हुए हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) के मुताबिक, 'साबिक सद्रे जम्हूरिया प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वे अभी भी गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर  (Ventilator) सपोर्ट पर हैं. हालांकि उनके अहम पैरामीटर मुस्तहकम (स्थिर) है.' 

दिल्ली छावनी में मौजूद आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल (Army Research And Referral Hospital) के डॉक्टरों ने कहा कि एक्सपर्ट्स (Experts) की एक टीम साबिक सद्रे जम्हूरिया की सेहत पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं. साथ ही मुखर्जी की सेहत को लेकर अस्पताल की तरफ से रोजाना हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) भी जारी किया जा रहा है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;