Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam835619

तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान गाने के बाद रखी गई अयोध्या में मस्जिद की नींव, हिंदुओं ने भी दिया दान

धनीपुर की मस्जिद की जमीन पर Soil टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. टेस्ट रिपोर्ट आते ही 5 एकड़ मस्जिद भूमि पर जहां मस्जिद का निर्माण किया जाएगा, 

तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान गाने के बाद रखी गई अयोध्या में मस्जिद की नींव, हिंदुओं ने भी दिया दान

अयोध्या/मनमीत गुप्ता: जहां राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरूआत हो गई है, वहीं अब धन्नीपुर में मस्जिद की बुनियाद भी रखी गई है. धन्नीपुर गांव में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली 5 एकड़ भूमि पर गणतंत्र दिवस के खास मौके पर झंडा फहराने के बाद मस्जिद की बुनियाद रखी गई. इस मौके पर छायादार और फलदार पेड़ भी लगाए गए.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर दारुल उलूम में फहराया गया तिरंगा, देखिए तस्वीरें

मस्जिद निर्माण की औपचारिक शुरुआत इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के चेयरमैन जफर फारुकी ने मस्जिद की जमीन पर राष्ट्रध्वज फहराकर व राष्ट्रगान गाकर किया. संगे बुनियाद के प्रोग्राम में 9 में से 6 ट्रस्टी शामिल हुए. जिसमें खुद चेयरमैन जफर फारुकी, सचिव अतहर हुसैन, ट्रस्टी अदनान फारुकी शाह, शेख सद्दुजमान, मोहम्मद राशिद, इमरान अहमद शामिल हुए.

Add Zee News as a Preferred Source

fallback

यह भी पढ़ें: Republic Day 2021: पढ़िए भारतीय संविधान से जुड़ी छोटी-बड़ी बातें

ट्रस्ट के चेयरमैन ने आगे बताया कि मस्जिद की जमीन पर निर्माण के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को नक्शा पास करना है. लगभग 2 महीने में नक्शा पास हो जाएगा नक्शे पास होने की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा और अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शे को दाखिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को फहराया जाता है तिरंगा जबकि 15 अगस्त को होता है ध्वजारोहण, जानिए दोनों में अंतर

जमीन की चल रही जांच
धनीपुर की मस्जिद की जमीन पर Soil टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. टेस्ट रिपोर्ट आते ही 5 एकड़ मस्जिद भूमि पर जहां मस्जिद का निर्माण किया जाएगा, वहीं 200 बेड के हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा. साथ ही 1857 की क्रांति में फैजाबाद के मशहूर क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्लाह शाह के नाम से इंडो इस्लामिक कल्चर रिसर्च सेंटर लाइब्रेरी और म्यूजियम और कम्युनिटी किचन का भी निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं मौलाना वहीदुद्दीन खान और कल्बे सादिक, पद्म अवार्ड के लिए हुए है सलेक्शन

1 हजार लोगों के खाने होगा रोज इंतेजाम
कम्युनिटी किचन में हर रोज़ 1000 लोगों के खाने की व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी. अयोध्या के धन्नीपुर में बन रही मस्जिद से पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा साथ ही अयोध्या, गोंडा और सुल्तानपुर जिले को भी इससे फायदा मिलेगा. जो लोग अयोध्या राम लला के दर्शन करने पहुंचेंगे वह एक बार धन्नीपुर की मस्जिद, कम्युनिटी किचन, और म्यूजियम को भी देखने पहुंचेंगे. 

यह भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी: दिल वाले दुल्हनियां लेने पहुंचे, रोते-रोते वापस लौटे

fallback

हिंदू भाईचारे को लोगों ने दिया मस्जिद के लिए दान
संगे बुनियाद के मौके पर गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली. यहां हिंदू समाज से संबंध रखने वाले राजेश कुमार सिंह व सुनीता सेंगर ने मस्जिद के लिए 11-11 हज़ार रुपये का चेक ट्रस्ट के ट्रस्टियों को दिया.

हिंदू-मुस्लिम दोनों मस्जिद के लिए कर सकते हैं दान
इस पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन का कहना है कि हम हिंदू-मुस्लिम एक साथ मिलजुलकर रहते हैं और यही वजह है कि हिंदू समाज की तरफ से भी मस्जिद निर्माण के लिए 11-11 हज़ार रुपये चेक दान के तौर पर मिला है. उन्होंने आगे कहा- मस्जिद निर्माण के लिए कोई भी चाहे हिंदू समाज का हो चाहे मुस्लिम समाज का व्यक्ति हो वह दान दे सकता है. इसके लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट बनाई है और वेबसाइट में बैंक डिटेल दी है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news