Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, 40 लापता
Advertisement

Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, 40 लापता

मुल्कभर में कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, 40 लापता

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद करीब 40 लोग लापता होने और 4 लोगों की मौत की खबर मिली है. मरने वालें चारों लोगों की लाशों की बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना का असर 7 परिवारों पर पड़ा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Barabanki Accident: सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी भयानक टक्कर, 18 की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) टीम ने हादसे वाली जगह पर पहुंचकर तलाश और बचाव मुहिम शुरू कर दी. एक जानकारी के मुताबिक इस हादसे बचाव काम के लिए फौज और पुलिस की एक टीम को इलाके में भेजा गया है. 

यह भी पढ़ें: जानिये, राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों से कितने करोड़ रुपए कमाए, पत्नी शिल्पा शेट्टी भी जांच के दायरे में

बता दें कि मुल्कभर में कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news