उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भयानक सड़क हादसा पेश आया है. यहां दो हरियाणा बसों में टक्कर की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. ज़िलाधिकारी ने बताया,"एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई. इसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई.
Trending Photos
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भयानक सड़क हादसा पेश आया है. यहां दो हरियाणा बसों में टक्कर की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है.
ज़िलाधिकारी ने बताया,"एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई. इसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. क़रीब 30 लोग घायल हैं और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
यह भी पढ़ें: मिथुन, गंभीर की अटकलों के बीच इस दिग्गज ने थामा BJP का दामन, कही यह बड़ी बात
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आपस में टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई। अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी ने बताया, "एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई। इसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, क़रीब 30 लोग घायल हैं और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।" pic.twitter.com/2mcAqydzcX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2021
जानकारी के मुताबिक घटना लोधा थाना इलाके तहत करसुआ में उस वक्त पेश आया जब हरियाणा रोडवेज की बस का पहिया अचानक फट गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार गई और दूसरी जानिब से आ रही बस से जा टकराई.
यह भी पढ़ें: 8 मार्च को रिलीज होगा सपना चौधरी का Gundi गाना, Teaser में देखिए डांसर का धाकड़ अंदाज
हादसे के बाद चीखो-पुकार मच गई. मुसाफिरों की चीखो पुकार सुनकर नजदीकी खेतों में काम करने वाले लोग हादसे वाली जगह की तरफ दौड़े और घायलों की मदद में जुट गए. जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की मौके पर ही मौत गई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV