Aligarh: आपस में टकराई दो रोडवेज़ बसें, 4 लोगों की मौत, 30 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam860801

Aligarh: आपस में टकराई दो रोडवेज़ बसें, 4 लोगों की मौत, 30 घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भयानक सड़क हादसा पेश आया है. यहां दो हरियाणा बसों में टक्कर की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है.  ज़िलाधिकारी ने बताया,"एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई. इसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई.

फोटो: बशुक्रिया ANI
फोटो: बशुक्रिया ANI

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भयानक सड़क हादसा पेश आया है. यहां दो हरियाणा बसों में टक्कर की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. 

ज़िलाधिकारी ने बताया,"एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई. इसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. क़रीब 30 लोग घायल हैं और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भी पढ़ें: मिथुन, गंभीर की अटकलों के बीच इस दिग्गज ने थामा BJP का दामन, कही यह बड़ी बात

यह भी पढ़ें: समाज के लिए मिसाल बनी ट्रांसजेंडर अक्सा शेख की कहानी, मुश्किलों से लड़कर पाया बेहतरीन मकाम

जानकारी के मुताबिक घटना लोधा थाना इलाके तहत करसुआ में उस वक्त पेश आया जब हरियाणा रोडवेज की बस का पहिया अचानक फट गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार गई और दूसरी जानिब से आ रही बस से जा टकराई. 

यह भी पढ़ें: 8 मार्च को रिलीज होगा सपना चौधरी का Gundi गाना, Teaser में देखिए डांसर का धाकड़ अंदाज

हादसे के बाद चीखो-पुकार मच गई. मुसाफिरों की चीखो पुकार सुनकर नजदीकी खेतों में काम करने वाले लोग हादसे वाली जगह की तरफ दौड़े और घायलों की मदद में जुट गए. जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की मौके पर ही मौत गई थी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;