Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1176914

Haj 2022: जानिए किस राज्य से कितने लोग जा रहे हैं हज पर, UP के आंकड़े कर देंगे हैरान

Haj 2022: हिंदुस्तान से बड़ी तादाद में लोग हज के लिए जा रहे हैं. इस साल हज पर जाने वालों में सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश से हैं. वहीं दूसरे नंबर पश्चिम बंगाल के लोगों की तादाद है. 

File Photo
File Photo

Haj 2022: कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 वर्षों से हज सऊदी अरब से बाहर के लोगों हज पर नहीं जा पा रहे हैं. इनमें भारी तादाद में हिंदुस्तानी भी शामिल हैं. लेकिन इस साल कोरोना का आतंक कम होने की वजह से सभी हज पर जाने की इजाज़त दी गई है. हिंदुस्तान से बड़ी तादाद में लोग हज के लिए जा रहे हैं. इस साल हज पर जाने वालों में सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश से हैं. वहीं दूसरे नंबर पश्चिम बंगाल के लोगों की तादाद है. 

यह भी पढ़ें:
ज्ञानवापी विवाद पर बोले ओवैसी ने कहा, PM और सरकार को बोलनी चाहिए यह बात, लेकिन...

हज कमेटी ऑफ इंडिया मुताबिक 
➤ अंडमान एवं निकोबार से 114
➤ आंध्र प्रदेश से 1201
➤ असम से 3544
➤ बिहार से 2210
➤ चंडीगढ़ से 25
➤ छत्तीसगढ़ से 431
➤ दादर एवं नागर हवेली से 17
➤ दमन एवं दीव से 17
➤ दिल्ली से 835
➤ गोवा से 67ट
➤ गुजरात से 2533
➤ हिमाचल प्रदेश से 38
➤ हरियाणा से 617
➤ जम्मू-कश्मीर से 5281
➤ झारखण्ड से 1559
➤ कर्नाटक से 2764;
➤ केरल से 5274
➤ लक्षद्वीप से 159
➤ लद्दाख से 216
➤ मध्य प्रदेश से 1780
➤ महाराष्ट्र से 4874
➤ मणिपुर से 335
➤ ओडिशा से 466
➤ पुडुचेरी से 52
➤ पंजाब से 218
➤ राजस्थान से 2072
➤ तमिलनाडु से 1498
➤ त्रिपुरा से 108
➤ उत्तर प्रदेश से 8701
➤ उत्तराखंड से 485
➤ पश्चिम बंगाल से 5911
➤ तेलंगाना से 1822

Add Zee News as a Preferred Source

ZEE SALAAM LIVE TV

About the Author

TAGS

Trending news