G20 Summit 2023: ऑनलाइन डिलीवरी, बस सेवा और मेट्रो, जानें किन चीजों पर है प्रतिबंध?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1860925

G20 Summit 2023: ऑनलाइन डिलीवरी, बस सेवा और मेट्रो, जानें किन चीजों पर है प्रतिबंध?

G20 Summit 2023: जी20 समिट के मद्देनजर दिल्ली में अलग-अलग प्रतिबंध लगाए गए हैं. शहर की कई जगहों पर ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर

G20 Summit 2023: ऑनलाइन डिलीवरी, बस सेवा और मेट्रो, जानें किन चीजों पर है प्रतिबंध?

G20 Summit 2023: जी20 समिट के मद्देनजर कई तरह की रोक लगाई गई हैं. आज शुक्रवार से दिल्ली की कई जगहों पर पाबंदी नाफिज कर दी गई थी. पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है कि वह इन जगहों पर विजिट न करें, खासतौर पर इंडियागेट और कर्तव्यपथ पर साइकलिंग और पिकनिक के लिए न जाएं.

वाहनों पर प्रतिबंध

रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली के बॉर्डर्स की तरफ सड़कों पर बसें चलेंगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सीमाओं के पार से राजधानी में माल वाहनों की एंट्री 7 सितंबर को रात 9 बजे से बंद कर दी गई है. दूध, सब्जियां, फल और दवाइयां आपूर्ति जैसी जरूरी चीजों को ले जाने वाले कमर्शियल व्हीकल को दिल्ली में एंट्री की इजाजत दी जाएगी.

कुछ बस सेवाएं रहेंगी बंद

रजोकरी बॉर्डर से दिल्ली में बसों की आवाजाही 10 सितंबर तक बैन रहेगी, जबकि दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को दिल्ली के दूसरे बॉर्डर से एंट्री की इजाजत होगी. गैर अनाधिकृत वाहनों को नई दिल्ली में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी. हालांकि, पूरे राष्ट्रीय राजधानी में मेडिकल इमरजेंसी व्हीकल की आवाजाही की इजाजत होगी. रिंग रोड के अंदर के इलाके को रेग्यूलेटेड जोन में रखा गया है.

क्या है रेग्यूलेटेड जोन?

रेगुलेटेड जोन का मतलब है कि उन इलाकों के रहने वालों, इमरजेंसी व्हीकल, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन जाने वालों को ही मूवमेंट की इजाजत होगी. इसके साथ ही कुछ जरूरी वाहनों को एंट्री की इजाजत होगी.

ऑनलाइन डिलेवरी

जहां जी20 शिखर सम्मेलन के गेस्ट और डेलीगेशन रुके हुए हैं, वहां दवाओं को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी की सभी सेवाओं को रोक दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें पूरी दिल्ली में डाक सेवा और मेडिकल सर्विस जैसी जरूरी चीजों पर कोई रोक नहीं है. पैथोलॉजी लैब्स भी पूरी दिल्ली में कहीं से भी सैंपल ले सकती हैं.

मेट्रो सर्विस

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक रेस्ट्रिक्शन की वजह से लोगों को बड़े पैमाने पर मेट्रो का इस्तेमाल करने का आग्रह कर रही है. दिल्ली मेट्रो 8, 9 और 10 सितंबर को अपने नेटवर्क के सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे शुरू कर दी जाएगी. हालांकि, 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर चढ़ने या उतरने की इजाजत नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 8 सितंबर को सुबह 4 बजे से 11 सितंबर दोपहर तक बंद रहेंगी.

Trending news

;