बता दें तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. ऐसे में मौजूदा इज़ाफे की पहले से उम्मीद ज़ाहिर की जा रही थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्कभर में चल रहे लॉकडाउन के बी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले बिन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्लीं में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया. जिसके बाद नई कीमतें 593 रुपए हो गई हैं.
बता दें तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. ऐसे में मौजूदा इज़ाफे की पहले से उम्मीद ज़ाहिर की जा रही थी. कच्चा तेल फिलहाल 32 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. हालांकि लॉकडाउन के चलते कई सूबाई हुकूमतों ने पहले ही पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा चुकी हैं.
Zee Salaam LIVE TV