गौतमबुद्ध नगर के DM का हुक्म, लॉकडाउन पीरियड की फीस वसूलने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam663808

गौतमबुद्ध नगर के DM का हुक्म, लॉकडाउन पीरियड की फीस वसूलने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने कहा है कि जिले का कोई भी प्राइवेट स्कूल तलबा के अहले-खाना को फीस भरने के लिए मजबूर नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह हुक्म लॉकडाउन लागू रहने तक असर में रहेगा.

गौतमबुद्ध नगर के DM का हुक्म, लॉकडाउन पीरियड की फीस वसूलने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने कहा है कि जिले का कोई भी प्राइवेट स्कूल तलबा के अहले-खाना को फीस भरने के लिए मजबूर नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह हुक्म लॉकडाउन लागू रहने तक असर में रहेगा. डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि अगर किसी भी स्कूल की जानिब से लॉकडाउन पीरियड की फीस वसूली गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी भी मुसीबत के असर को कम करने के लिए हुकूमत और इंतेज़ामिया की जानिब से कुछ सख्त फैसले लेने पड़ते हैं. वालिदैन को भी दिक्कत हो रही है. ऐसे में स्कूलों को उन्हें अपने बच्चों की फीस भरने के लिए मजबूर करना गैर मुनासिब होगा.

Zee Salaam Live TV

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में दफा 144 को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 50 के पार चली गई है. इसलिए इंतेज़ामिया ने ए​हतियात के तौर पर यह क़दम उठाया है. दफा 144 नाफिज़ रहने के दौरान किसी भी तरह के जलसे और जुलूस के इनेकाद पर पाबंदी रहेगी. `किसी भी समाजी तकरीब पर भी पाबंदी रहेगी.

Trending news

;