सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखते हुए दूल्हे दुल्हन ने मास्क पहनकर रचाई शादी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam669543

सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखते हुए दूल्हे दुल्हन ने मास्क पहनकर रचाई शादी

चार बाराती लेकर पहुंचा दूल्हा और दुल्हन की ओर से 5 रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई शादी. 

सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखते हुए दूल्हे दुल्हन ने मास्क पहनकर रचाई शादी

धौलपुर: कोरोना वायरस से मुल्क को बचाने के लिए हिंदुस्तान लॉकडाउन है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए सभी रियासतें काम कर रही हैं. कोरोना वॉरियर्स कोरोना से लोगों की ज़िदगी बचा रहे हैं. इसी सिम्त में धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना इलाके से एक ख़बर सामने आई जहां गांव मठ नगला महू में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यन में रखते हुए एक शादी का आयोजन किया गया

शादी में दूल्हा महज़ 4 बाराती लेकर पहुंचा और दुल्हन पक्ष की ओर से भी महज 5 लोग मौजूद थे. इस शादी में सोशल डिस्टेंगि के साथ साथ शादी के प्रोग्राम में मौजूद इसमें सभी ने मुंह पर मास्क का इस्तेमाल किया था. इस शादी में सिर्फ 5 हजार रुपये शादी में खर्च हुए. 

दरअसल, भरतपुर के बयाना के रहने वाले दीपक गोस्वामी की शादी बसेड़ी थाना इलाके के गांव मठ महू का नगला निवासी डिंपल से हुई है. दोनों की शादी 16 अप्रैल की तय हुई थी. दोनों की शादी की सभी रस्में सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ पूरी हुई. इस शादी के लिए दूल्हा दुल्हन ने धौलपुर कलक्टर और धौलपुर एसपी से गुहार की थी, जिसके बाद इंतेजामिया की निगरानी में यह शादी हुई.

Watch Zee Salaam Live TV

 

Trending news

;