खुश खबरी! PF अकाउंट से एक घंटें में निकालें पैसा, ऐसे करें फास्ट अप्लाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1067937

खुश खबरी! PF अकाउंट से एक घंटें में निकालें पैसा, ऐसे करें फास्ट अप्लाई

PF Withdraw: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पेशे नजर केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि PF अकाउंट होल्डर्स को अब पैसा निकालने के लिए 3 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

PF Withdraw: आपकी सैलरी से धीरे-धीरे कट रहा PF का पैसा आपको किसी मुसीबत के वक्त काम आता है. जब से सरकार ने PF के पैसे को निकालने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी है तब से लोगों को बहुत सहूलियत हो गई है. अब तक PF से पैसे निकालने के लिए कई दिन का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब PF का पैसा कुछ ही घंटों में आपके अकाउंट में आ जाएगा. 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पेशे नजर केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि PF अकाउंट होल्डर्स को अब पैसा निकालने के लिए 3 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब ऑनलाइन आवेदन करने के महज एक घंटे में PF का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा. इसके तहत एक लाख रुपये तक की रकम न‍िकाली जा सकती है.

सरकार की तरफ से मेड‍िकल इमरजेंसी के तहत यह सुव‍िधा दी जा रही है. अगर किसी को कोरोना हो जाता है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं तो वह अपने PF अकाउंट में जमा पैसे निकाल कर इलाज करा सकता है. बताया जाता है कि इस सुविधा में एक घंटे में पैसा अकाउंट में आ जाता है.

यह भी पढ़ें: UP Election से पहले BJP को बड़ा झटका, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य SP में हुए शामिल

ऐसे निकालें पैसा
सबसे पहले www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं
यहां ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें
https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर क्लिक करें
इसके बाद ऑनलाइन सर्विस क्लिक करें जहां क्लेम फॉर्म दिखाई देगा
यहां आपको फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
अपने बैंक खाते के आखिरी के 4 नंबर दर्ज करें
इसके बाद Proceed for Online Claim पर क्लिक करें
ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)
यहां पैसे निकालने का कारण भरें
रकम दर्ज कर चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें
अब अपना पता दर्ज करें
Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें
इसके कुछ घंटों के बाद आपके PF की रकम आपके बैंक खाते में आ जाएगा

Trending news

;