Trending Photos
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आइसोलेशन सेंटर में दाखिल कराए गए कोरोना मुश्तबा जमातियों पर संगीन इल्ज़ाम लगाते हुए जिला सीएमओ ने घंटाघटर कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया है कि जमाती मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. सेंटर में जमाती नर्सों के सामने नीम बरहना (अर्धनग्न) हालत में घूमते हैं और गंदे-गंदे इशारे करते हैं. सीएमओ ने बताया कि जमाती यहां मेडिकल स्टाफ से बीड़ी सिगरेट की डिमांड भी कर रहे हैं.
बता दें कि इन जमातियों को कोरोना मुश्तबा माना जा रहा है और टेस्ट के लिए यहां रखा गया है. गाजियाबाद सीएमओ ने अपनी तहरीर में बताया कि वॉर्ड के अंदर जमाती फेहश गाने सुनते हैं. दवा और खाना दिया जाता है तो बदतमीजी करते हैं, किसी भी स्टाफ की सुनने को तैयार नहीं हैं. हाउसकीपिंग मुलाज़िम को परेशान करते हैं. जब दूर रहने को कहा जाता है तो जान बूझकर पास आते हैं.
जिलाअफसर ने दिया जांच का हुक्म
गाजियाबाद डीएम ने सीएमओ गाजियाबाद की शिकायत पर जांच का हुक्म दिया है. MMG अस्पताल में जायज़ा लेने पहुंचे गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में 6 लोगों को दाखिल कराया गया था. ये लोग यहां हॉपिस्टल की नर्स और स्टाफ के साथ गलत हरकत कर रहे हैं. सभी पर सरकारी काम में खलल डालने व फहश हरकतें करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Zee Salaam Live TV