गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. जिले के मुरादनगर कस्बे में रविवार सुबह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने गए लोग एक बड़े हादसे का शिकार हो गए. बारिश के चलते श्मशान घाट में निर्माणाधीन भवन की छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों के लिए नया कानून ला रही है मोदी सरकार, बढ़ाई उम्र सीमा


हांलाकि NDRF, डॉग स्क्वॉयड और रेस्क्यू टीम की मदद से 3-3.30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 38 लोगों को बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, परिजन का दाहसंस्कार करने पहुंचे लोग बारिश से बचने के लिए श्मशान घाट के निर्माणाधीन भवन में खड़े थे. बारिश के चलते ही भवन की छत उन पर आ गिरी. बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्टर ने भवन बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया था.


यह भी पढ़ें: फिर छलका पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का दर्द, कहा- मुझे कौन पूछता है, आज हूं कल ना रहूं


परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश
हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसोस जाहिर किया है. लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है. सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही मण्डलायुक्त और एडीजी मेरठ जोन को घटना के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है.


यह भी पढ़ें: Earth Day Network Star चुनी गईं आरुषि निशंक, देखें उनकी और Achievement