ओवैसी पर भड़के गिरिराज, आजादी की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका पर दिया था बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1302447

ओवैसी पर भड़के गिरिराज, आजादी की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका पर दिया था बयान

Bihar Political Crisis: बिहार की सत्ता में परिवर्तन होने के बाद से ही भाजपा नेता गिरीराज सिंह अपनी मुखालिफ पार्टियों पर हमलावर हैं. उन्होंने हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम पर हमला किया था अब उन्होंने ओवैसी पर हमला किया है. 

ओवैसी पर भड़के गिरिराज, आजादी की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका पर दिया था बयान

Bihar Political Crisis: बिहार सरकार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर बरस रहे हैं. उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला किया है. गिरिराज ने ओवैसी को उस बयान पर घेरा है जिसमें उन्होंने आजादी की लड़ाई में मुसलमानों के करिदार होने की बात कही है.

ओवैसी ने क्या कहा था?

लोकसभा सांसद ने कहा था कि "दुष्ट तत्वों को बताना चाहते हैं कि मुसलमानों ने भी स्वतंत्रता आंदोलन में एक प्रमुख भूमिका निभाई है." ओवैसी ने कहा था कि "1857 के विद्रोह के बाद, वास्तव में मुसलमानों ने एक बड़ा बलिदान दिया था." अपनी बात को ऑथेंटिक बनाने के लिए AIMIM प्रमुख ने अंग्रेजी कमांडर लॉर्ड रॉबर्ट्स का उल्लेख किया, जिन्होंने कहा था कि "दिल्ली के चांदनी चौक पर मुसलमानों के शव चारों ओर बिखरे हुए थे."

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha की वर्ल्ड वाइड भी है बुरी हालत? जानें फिल्म कितनी कर रही है कमाई

गिरिराज सिंह ओवैसी पर भड़के

ओवैसी के भाषण के गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उनपर हमला करते हुए कहा था कि "ओवैसी का DNA मुस्लिम लीग के नेता मुहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) के समान है. मैंने कभी भी स्वतंत्रता आंदोलन में मुसलमानों की भूमिका से इनकार नहीं किया. फिर भी उनका योगदान बहुत छोटा था."

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने आगे कहा कि "वास्तव में उनके अधिकांश नेता 1906 में मुस्लिम लीग के गठन के बाद भी धार्मिक घृणा फैलाने में लगे हुए थे. हालांकि, तब तक स्वतंत्रता आंदोलन ने गति पकड़ ली थी. यही कारण है कि देश का विभाजन हो गया. इसके साथ ही अखंड भारत के विश्व शक्ति के रूप में उभरने की संभावना समाप्त हो गई."

ओवैसी ने किया पटलवार

इसके बाद ओवैसी ने ट्विटर पर यह टिप्पणी की कि "यह कोई मुस्लिम नहीं बल्कि कांग्रेस नेता जी बी पंत थे जिन्होंने दो राष्ट्रों की योजना का प्रस्ताव रखा था."

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news

;